जयपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस जैसा बनेगा कांग्रेस मुख्यालय, जिम, कैफेटेरिया और लाइब्रेरी भी होगी, राहुल गांधी और खड़गे करेंगे शिलान्यास

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जयपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस जैसा बनेगा कांग्रेस मुख्यालय, जिम, कैफेटेरिया और लाइब्रेरी भी होगी, राहुल गांधी और खड़गे करेंगे शिलान्यास

JAIPUR. जयपुर में कांग्रेस का नया प्रदेश मुख्यालय बनाया जाएगा। मानसरोवर में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास नए सिटी पार्क के सामने कांग्रेस का नया दफ्तर बनेगा। इसके लिए 6 हजार वर्ग मीटर जमीन अलॉट की जा चुकी है। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नई बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे।



पहले 23 अगस्त को होना था शिलान्यास, फिर टला



राजस्थान कांग्रेस 23 अगस्त को नए मुख्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम कराना चाहती थी, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से वक्त नहीं मिलने की वजह से इसे टालना पड़ा। अब नए सिरे राहुल गांधी और खड़गे को बुलाने की तैयारी की जा रही है।



जयपुर में रैली कराने की भी प्लानिंग



प्रदेश कांग्रेस जयपुर में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली भी कराने की प्लानिंग कर रही है। पार्टी चाहती है कि चुनाव अभियान की शुरुआत के साथ ही नए पार्टी मुख्यालय का भूमिपूजन हो जाए। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही शिलान्यास कार्यक्रम कराया जा सकता है।



कॉर्पोरेट ऑफिस जैसा बनेगा नया कांग्रेस मुख्यालय



कांग्रेस का नया मुख्यालय मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा। 80 करोड़ की लागत से ये मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसमें हर मंजिल पर छोटे कॉन्फ्रेंस हॉल और एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा। नई बिल्डिंग में जिम, कैफेटेरिया और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी होंगी। मुख्यालय में अलग से पार्किंग की व्यवस्था होगी। कांग्रेस के नए ऑफिस का डिजाइन एक मशहूर आर्किटेक्ट ने बनाया है। वहीं सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और UDH मंत्री शांति धारीवाल कांग्रेस के नए ऑफिस के प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।



नए मुख्यालय में बनेंगे कांग्रेस के सभी संगठनों के ऑफिस



कांग्रेस के नए मुख्यालय में सभी संगठनों के दफ्तर बनाए जाएंगे। यूथ कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस और सेवा दल के मुख्यालय भी इसी भवन में बनाए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पदाधिकारियों के लिए भी अलग-अलग चैंबर बनेंगे। कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ, विभागों के ऑफिस एक जगह इसी नई बिल्डिंग में होंगे। कांग्रेस के इतिहास से जुड़ा मिनी म्यूजियम भी बनाया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



धरना- प्रदर्शन हुए तो भी नहीं लगेगा जयपुर में जाम, अब सिर्फ 4 घंटे ही हो सकेगा प्रदर्शन, गहलोत सरकार का JAIPUR HC को जवाब



मौजूदा कांग्रेस मुख्यालय छोटा



राजस्थान कांग्रेस का मौजूदा प्रदेश मुख्यालय छोटा है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाली जगह पर भी है। वहीं बनी पार्क में सेवा दल, यूथ कांग्रेस, NSUI के ऑफिस सरकारी बंगले में संचालित हो रहे हैं। उसे सरेंडर करने के बाद अस्पताल रोड पर नया बंगला लिया गया है। इसे वॉर रूम कम न्यू PCC ऑफिस का नाम दिया गया है। कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को भी PCC के मौजूदा मुख्यालय में ही एक-एक कमरा दिया गया है।


Rahul Gandhi राहुल गांधी Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे New Congress Headquarters in Rajasthan Congress Headquarters to be built in Jaipur new building will have luxury facilities राजस्थान में नया कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में बनेगा कांग्रेस मुख्यालय नई बिल्डिंग में होंगी लग्जरी सुविधाएं