कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेताओं के साथ रिटायर्ड IAS- IPS ने थामा बीजेपी का दामन, कुछ की हुई घर वापसी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेताओं के साथ रिटायर्ड IAS- IPS ने थामा बीजेपी का दामन, कुछ की हुई घर वापसी

JAIPUR: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत कई पार्टी के नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए। 17 पार्टियों के नेताओं के साथ रिटायर्ड IAS- IPS ने भी बीजेपी का दामन थामा लिया। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और विधानसभा के नेता विपक्ष की उपस्थिति में आज इन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया।





इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन 





साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे डॉ शिवचरण कुशवाहा कांग्रेस नेता रविन्द्र सिंह बोहरा के साथ विवेक सिंह बोहरा बीजेपी में शामिल हुए। वहीं BSP से लल्लूराम बैरवा, रिंकी वर्मा, धन सिंह रावत, पवन दुग्गल,रानी दुग्गल और विष्णु भांभू ने भी bjp ज्वाइन किया। 





सेवानिवृत्त IAS- IPS भी हुए शामिल





पार्टी नेताओं के साथ सेवानिवृत्त हो चुक IAS- IPS भी बीजेपी में शामिल हुए। जिसमें IAS डॉ सत्यपाल सिंह, पूर्व IAS मनोज शर्मा और दिनेश बीजेपी में शामिल हुए। तो, वहीं पूर्व IPS जसवंत सम्पतराम ने भी बीजेपी ज्वाइन की।  जसवंत के पिता 6 बार विधायक रह चुके है। वहीं मोहनलाल सुखाड़िया और भैरो सिंह शेखावत सरकार में मंत्री पद पर रह चुके है। 





कुछ पुराने नेताओं की हुई घर वापसी





राजस्थान विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले ही बीजेपी के कुछ पुराने साथियों की घर वापसी हुई। इनमें सिकराय से पूर्व विधायक रह चुकी गीता वर्मा के साथ बीजेपी से निष्कासित डीडी कुमावत शामिल हैं। इसके साथ ही अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान की अध्यक्ष ममता राठौड़ ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।



election in rajasthan2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव राजस्थान रिटायर्ड IAS- IPS ने ज्वाइन किया बीजेपी राजस्थान कांग्रेस नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी bsp leader join bjp in rajasthan congress leader join bjp in rajasthan retired ias ips join bjp in rajasthan राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस Rajasthan Assembly