RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस ने BJP के खिलाफ 212 बिंदुओं का काला चिट्ठा जारी किया। राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रेस कांन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी और केंद सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने 212 आरोपों का काला चिट्ठा पूर्व सीएम रमन सिंह और केंद्र सरकार के खिलाफ जारी किया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि 2014 से पहले देश का कर्ज 55 लाख करोड़ रूपए था, मोदी शासन में देश का कर्ज बढ़कर 155 लाख करोड़ हो गया है। इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि रमन सरकार में खूब भ्रष्टाचार हुआ, BJP सरकार में सभी वर्गों के साथ अन्याय हुआ, केंद्र ने कई योजनाओं में राशि कम दी है।
कांग्रेस को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता में उत्साह : कुमारी शैलजा
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता में कांग्रेस को लेकर 5 साल बाद भी उत्साह दिख रहा है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा, केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा है, कांग्रेस किसी से नहीं डरती, न ही हमारे नेता डरते हैं, और न ही राज्य की जनता डरती है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल बीजेपी का कुशासन रहा, केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है, बीजेपी झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है। छत्तीसगढ़ आकर केंद्रीय मंत्री गलत बयानबाजी करते हैं। बीजेपी का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है।
महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
महंगाई के मुद्दे पर निशाने साधते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि महंगाई आज चरम पर है, बीजेपी और केंद्र सरकार के माथे पर कलंक लगा हुआ है। हर वर्ग परेशान है, चुनाव आ गया है तो गैस सिलेंडर याद आ गया, चुनाव आ गया तो महंगाई याद आ गई, चुनाव आया तो जनता याद आ गई, मोदी सरकार नहीं जुमलों की सरकार है। आज की सच्चाई लोग भरपेट खाना भी नहीं खा पा रहे हैं, सबसे बड़ा घोटाला अडानी घोटाला है।
वन नेशन वन इलेक्शन लोकतंत्र को कमजोर करने का हिस्सा
वन नेशन, वन इलेक्शन पर कुमारी सैलजा ने कहा, इस मामले में जिस तरह से जल्दबाजी की जा रही इससे साफ है कि इनको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि पांच राज्यों में होने वाले संभावित चुनाव से बीजेपी डरी हुई है। वन नेशन वन इलेक्शन लोकतंत्र को कमजोर करने का हिस्सा है। इस तरह बीजेपी देश में अपनी विचारधारा थोपना चाहती है। लेकिन कमेटी की ओर से इस पर क्या निर्णय लिया जा रहा है, इसका इंतजार है, उसे देखे बिना टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन ये लोग हमेशा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
बीजेपी का चरित्र आदिवासी दलित गरीब विरोधी : दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बैज ने कहा कि बीजेपी का हम काला चिट्ठा जारी कर रहे हैं। बीजेपी का चरित्र आदिवासी-दलित-गरीब विरोधी है, बीजेपी ने आरक्षण विधेयक को षड्यंत्रपूर्वक राजभवन में रुकवा कर रखा है। बीजेपी के शासनकाल में नक्सलवाद चरम पर रहा, महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए, आदिवासियों की जमीनें हड़पी गई, आदिवासियों का विस्थापन हुआ, पेसा कानून पर कोई काम नहीं हुआ, चिटफंड कंपनियों को फायदा पहुंचाया, किसानों को ठगने का काम किया है। नगरनार स्टील प्लांट को अडानी को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है, कोयला खदानों को अडानी को बेच दिया है। नंदराज पहाड़ को भी अडानी को देने की कोशिश की गई, एसईसीएल को बेचने में केंद्र सरकार लगी हुई है।