पखांजुर में कांग्रेस नेता नक्सली की नोट खपाते पकड़ाया, 27 लाख रुपए से ज़्यादा की नोट बरामद, 2 गिरफ्तार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
पखांजुर में कांग्रेस नेता नक्सली की नोट खपाते पकड़ाया, 27 लाख रुपए से ज़्यादा की नोट बरामद, 2 गिरफ्तार




 




नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तारी किया गई। आरोपी 2-2 हजार रुपए के नोटों के साथ पकड़े गए। बताया जा रहा है कि ये पैसा नक्सलियों का है। एक आरोपी रोहित कोरसा महाराष्ट्र का रहने वाला है। दूसरा आरोपी पंखाजूर बिप्लव सिकारदार में कांग्रेस की ज़िला कार्यकारिणी का सदस्य है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 27 लाख 62 हजार के नक्सली नोट जब्त किए हैं। आरोपी दो हजार के नोटों को खपाने में नक्सलियों की मदद कर रहे थे। गढ़चिरौली पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को पकड़ा है। 



यह पहली बार नहीं 



यह पहली बार नहीं है जब नक्सली नोट पकड़ाए हैं। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लिए बाइक खरीदकर जा रहे तीन नक्सल सहयोगियों को पकड़ा गया। नक्सली कमांडर मल्लेश ने दो लाख रुपये देकर इन्हें भेजा था। इनके पास से बाइक सहित एक लाख रुपए बरामद किए थे। इसके कुछ दिन बाद  बीजापुर इलाके में 17 जून को 2 हजार के नोटों से ट्रेक्टर खरीदने का जा रहे नक्सल सहयोगीयों से दस लाख रुपए बरामद हुए थे। अब 29 जून और एक जुलाई को बासागुड़ा एलओएस कमांडर शंकर और आरपसी अध्यक्ष कुहरामी हड़मा के 25 लाख रुपए के नोट बदलवाने की कोशिश कर नक्सलियों के 2 सहयोगियों को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 



नोटबंदी के वक्त भी पकड़ाए थे नक़ली नोट



जानकारी के मुताबिक 2017 में नोटबंदी के समय भी छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल ने कार्रवाई को थी। जिसमें नक्सलियों के पास से 60 से 70 लाख रुपर बरामद हुए थे। कई नक्सलियों ने पैसे बदलवाने के लिए अपने सहयोगियों को दिए थे, लेकिन सहयोगियों ने इन्हें धोखा दे दिया और पैसे अपने पास रख लिए, इस गुस्से में नक्सलियों ने उनका हत्या भी कर दी थी


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Naxal Attack IN chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला Pakhanjur News Congress leader arrested for using Maoist notes पखांजुर न्यूज माओवादी नोट चलाने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार