विश्व आदिवासी दिवस पर मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा, बोले- BJP आपको आदिवासी नहीं वनवासी कहती है, वे चाहते हैं आप जंगल में रहो

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
विश्व आदिवासी दिवस पर मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा, बोले- BJP आपको आदिवासी नहीं वनवासी कहती है, वे चाहते हैं आप जंगल में रहो

BANSWARA. विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में समारोह के दौरान सभा को संबोधित किया हैं। यहां विश्व आदिवासी दिवस पर संबोधित करते राहुल गांधी ने आदिवासियों को धन्यवाद देते हुए गहलोत सरकार के काम गिनाए। साथ ही आदिवासियों को वनवासी कहने पर BJP पर निशाना साधा। 



आदिवासियों से बहुत प्यार मोहब्बत करती थीं मेरी दादी इंदिरा गांधी



सभा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा- आदिवासियों ने अंग्रेजों की लड़ाई में हिंदुस्तान को बनाने के लिए जो काम किया जो कुर्बानी दी, उसके लिए मैं आप सब को दिल  से धन्यवाद देता हूं। आज आदिवासी दिवस की मैं आपको बधाई देता हूं। राहुल गांधी बोले- जब मैं छोटा सा था,  6- 7 साल का, तब मेरी दादी इंदिरा गांधी जी ने मुझे किताब दी थी। किताब का नाम पेंडू एक आदिवासी बच्चा था। वो एक आदिवासी बच्चे की जिंदगी के बारे में किताब थी। वह जंगल में किस तरह जीता था। तीर कमान से मछली मरता था। उसके माता-पिता किस प्रकार जीते थे। मुझे बहुत अच्छी लगती थी। मैं शायद 45 साल पुरानी बात कह रहा हूं। मैंने दादी से पूछा आदिवासी शब्द का क्या मतलब है। वो आदिवासियों से बहुत प्यार मोहब्बत करती थीं, आपसे बहुत गहरा रिश्ता उनका था। मुझे याद है उन्होंने क्या कहा ? उन्होंने कहा यह हिंदुस्तान के पहले निवासी हैं। जो हमारी भारत की जमीन है यह पहले आदिवासी की जमीन थी। हमारे मॉर्डन लोगों को आदिवासियों से जीवन जीना सीखना चाहिए। जल, जंगल जमीन से क्या रिश्ता होना चाहिए उनसे सीखना चाहिए। मेरे दिमाग मे ये बात बैठ गई कि आदिवासी इस जमीन के पहले निवासी थे। 



कांग्रेस की सोच है आप और आपके बच्चे आगे बढ़े



राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहले देश की पूरी जमीन आदिवासियों की हुआ करती थी। आहिस्ते आहिस्ते उनको धकेला गया। हिंदुस्तान के ओरिजनल मालिक आदिवासी यहां मानगढ़ में अंग्रेजों की गोली खाकर शहीद हुए। यह पूरा का पूरा देश आपका है। हम चाहते हैं आपको मौका मिलना चाहिए। आप अपने बच्चों के लिए जो भी सपना देखना चाहते हैं, वो पूरा होना चाहिए। वह (बीजेपी) कहती है आप आदिवासी नहीं वनवासी हो। यह गलत है BJP और RSS कहती है कि आप जंगल में रहो, आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, इंडस्ट्रियलिस्ट नहीं बनें, हवाई जहाज नहीं उड़ाएं, प्रोफेसर नहीं बने, वो आपके वनवासी का पट्टा बांधना चाहते हैं। वो चाहते हैं आप वन में ही रहो आगे नहीं बढ़ो। लेकिन, कांग्रेस की सोच है आप और आपके बच्चे आगे बढ़े। 



ये खबर भी पढ़ें... 



राजस्थान में साहित्य के मीरा पुरस्कार पर विवाद, वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने उठाए सवाल, कहा-कुत्ते पर लिखी डायरी साहित्यिक रचना नहीं



मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी



राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की। पीएम चाहें तो दो तीन दिन में इस आग को बुझा सकते हैं। सेना को कहें दो दिन में आग बुझा दो तो बुझा सकते हैं। लेकिन, पीएम तो मणिपुर को भड़काना चाहते हैं। तीन महीने हो गए, एक शब्द नहीं बोला। जहां भी ये जाते हैं भड़का देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने ये बात आज संसद में भी कही थी।



publive-image



ये खबर भी पढ़ें... 



जयपुर में नए विधायक आवास बनकर तैयार, 12 अगस्त को CM और स्पीकर करेंगे उद्घाटन, सभी विधायकों को एक ही जगह दिया जाएगा आवास



राहुल गांधी ने कहा राजस्थान में हमारी सरकार ने क्या कुछ नहीं किया? चिरंजीवी हेल्थ स्कीम देश की नम्बर 1 स्कीम, कालीबाई स्कूटी योजना, एसटी एससी फंड को बढ़ाया, हम गरीबों-आदिवासियों की स्कीम चलाते हैं। पेंशन स्कीम से 90 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है। गिग वर्कर्स के लिए स्कीम लाए, हम गरीबों के लिए सरकार चलाते हैं।



राहुल गांधी ने कहा मैंने भारत जोड़ो यात्रा में नारा दिया था- नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान चलाते हैं। मैं आपका सिपाही हूं। दिल्ली में रहता हूं। जब भी चाहे मुझे राजस्थान बुला लो, अपने घर में बुला लो, मैं दिल से आपकी मदद करना चाहता हूं।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rahul Gandhi targets BJP Rahul Gandhi meeting on World Tribal Day Rahul Gandhi's meeting in Banswara function in Mangarh Dham विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी की सभा बांसवाड़ा में राहुल गांधी की सभा मानगढ़ धाम में समारोह राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना