सिवनी में कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज के बेटे ने आइसक्रीम पार्लर चालक को मारा चाकू, झरिया से फोड़ा सिर, वारदात का वीडियो हुआ वायरल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सिवनी में कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज के बेटे ने आइसक्रीम पार्लर चालक को मारा चाकू, झरिया से फोड़ा सिर, वारदात का वीडियो हुआ वायरल

Seoni. सिवनी जिले के वीआईपी क्षेत्र बारापत्थर के बाहुबली चौक पर 28 जून की रात एक आइसक्रीम पार्लर संचालक पर बुरी तरह से हमला कर दिया गया। उसे चाकू मारा गया साथ ही कढ़ाई में तलने के लिये प्रयुक्त झारे से सिर पर वार किए गए। आरोपी कोई और नहीं बल्कि क्षेत्रीय कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज का बेटा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ईद के मौके पर की गई कथित सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुलती नजर आ रही है। 



बुरी तरह की मारपीट



इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस नेता का बेटा गन्नू भारद्वाज आइसक्रीम पार्लर के संचालक शुभम हरिरमानी पर अपने साथियों के साथ टूट पड़ा। पार्लर के बाजू में स्थित फास्ट फूड सेंटर से सब्जी काटने वाले चाकू से वार किए गए और बड़े झारे से उस पर कई वार किए गए। इस दौरान दुकान में काम करने वाला विजय उइके नाम का युवक भी घायल हुआ है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन लगभग 45 मिनिट बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लगभग आधे घंटे तक एसपी निवास जाने वाले बाहुबली चौक में जाम की स्थिति निर्मित रही। घायल राजेश को उसके स्वजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।



यह भी पढ़ें 







चाक-चौबंद सुरक्षा का था दावा



ईद के मौके पर पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था लेकिन वीआईपी क्षेत्र में हुई इस वारदात और सूचना मिलने के बाद पुलिस को पहुंचने में लगने वाले समय ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचा कोतवाली पुलिस बल करीब आधे घंटे तक बाहूबली चौक पर तैनात रहा। वही लोगों की भीड़ भी लगी रही। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि दुकान के सामने वाहन खड़ा करने को लेकर यह विवाद हुआ था।

पुलिस कर रही मामले की जांच



बाहुबली चौक में हुई चाकूबाजी की घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया। यह वीडियो इंटरनेट वीडियो में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुकान संचालक के पुत्र पर कुछ युवक चाकू और झारे से वार करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोटिया ने बताया है कि इस हमले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, आरोपी कोई भी हो उस पर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी। 


bled with knife and broom ice cream parlor operator attacked Congress leader's son's handiwork सिवनी न्यूज़ चाकू और झारे से किया लहूलुहान आइसक्रीम पार्लर संचालक पर हमला कांग्रेस नेता के बेटे की करतूत Seoni News