BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC)ने अनुशासन का डंडा चलाकर पार्टी मुख्यालय में झगड़े दोनों नेताओं (प्रदीप अहिरवार और शहरयार खान ) को नोटिस थमा दिए हैं और पद से हटा दिया गया है। यहां बता दें, प्रदीप अहिरवार, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और शहरयार खान, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता थे।
सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) परिसर उस समय हंगामा मच गया। जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को अपशब्द कहने पर कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान हो गया। दोनों पदाधिकारियों के बीच पहले जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। फिर धक्कामुक्की शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद दूसरे नेता हैरान रह गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इधर कांग्रेस नेताओं की झूमाझटकी को लेकर बीजेपी ने तंज कसा था।
कांग्रेस मुख्यालय में झगड़ने वाले दोनों नेताओं को नोटिस
क्या था पूरा मामला ?
पूरा मामला कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार को सामने आया। यहां कार्यालय परिसर में दिग्विजय सिंह को अपशब्द बोलने पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते झूमाझटकी हो गई है। दोनों के बीच धक्कामुक्की के बीच गाली गलौच हुई, कुर्सी फेंकी और हाथापाई भी हुई। मौके पर मौजूद अन्य नेता काफी देर तक दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहे। मामले से जुड़े कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जिसमें कांग्रेस नेता आपस में गाली गलौज करते और झड़प करते नजर आ रहे हैं।
मामले को लेकर बीजेपी ने ली चुटकी
इधर मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर घटना के वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कांग्रेस की जूतम पैजार, हाथापाई, गालीगलोच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर, पीसीसी में जमकर हुई गालीगलौच, अंदर कुर्सियां तक चलीं, मामला दिग्विजय सिंह को गाली बकने का, कमलनाथ समर्थक अनुसूचित जाति के नेता प्रदीप अहीरवार को दिग्विजय समर्थक कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान ने पीसीसी में खुलेआम बकी गालियां और धमकाया अंतर्कलह, झगड़े जारी'
नरेंद्र सलूजा पोस्ट में धक्कामुक्की का वीडियो डालते हुए लिखा 'कमलनाथ जी समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह जी को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूंसे, कुर्सियां चलीं, जमकर एक दूसरे को गालियां बकी गईं, बीचबचाव करने आये कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-ठूंसे पड़े।