खरगोन हादसे में घायल महिला को कांग्रेस MLA ने कराया भर्ती, पटवारी ने CM को किया ट्वीट- मदद के लिए करें अनुरोध, आज्ञा या आदेश

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खरगोन हादसे में घायल महिला को कांग्रेस MLA ने कराया भर्ती, पटवारी ने CM को किया ट्वीट- मदद के लिए करें अनुरोध, आज्ञा या आदेश

Khargone. सरकारें हादसे हो जाने के बाद फौरी तौर पर मुआवजे और समुचित इलाज का ऐलान तो कर देती हैं, लेकिन हादसों में घायल लोगों को कुछ दिन बाद कोई पूछने नहीं आता। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने खरगोन सड़क हादसे में घायल हुई एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद प्रदेश सरकार को आईना दिखाया है। पटवारी का कहना है कि हादसे में घायल महिला के परिवार के 5 लोगों की मौत हुई थी, उसके बाद भी सरकार के अधिकारियों का यह रवैया है कि महिला इलाज पाने दर-दर भटक रही है। 



सीएम को किया ट्वीट




जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर महिला को समुचित इलाज मुहैया कराने कहते हुए सरकार पर निशाना भी साधा। अपने ट्वीट में पटवारी ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री, कुछ दिनों पहले खरगोन हादसे को लेकर घायलों के उपचार हंतु आपकी घोषणा के अनुरूप उपचार न होना और घायलों को दर-दर भटकना शर्मसार करने वाला है। मैं जिस परिवार से आपकों अवगत करा रहा हूं, उस परिवार के 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और घायलों के परिजन के प्रति शासन-प्रशासन का यह व्यवहार अनुचित है। शिवराज जी कृपा करके पीड़ित की मदद करें। 




  • यह भी पढ़ें


  • इंदौर बावड़ी हादसे में 36 जानें गईं, लेकिन हाई कोर्ट में सरकार-निगम के पास जवाब नहीं, प्रशासन की मजिस्ट्रियल रिपोर्ट भी नहीं आई



  • वीडियो भी किया जारी




    इस मामले को लेकर विधायक जीतू पटवारी ने वीडियो भी जारी किया, जिसमें वे बता रहे हैं कि बस हादसे में घायल सरस्वती सोलंकी, उनकी बेटी और 15 साल की नातिन दोनों की हादसे में मौत हो गई थी। भाई की बेटी और उसके दो बच्चे भी चल बसे थे। वीडियो में पटवारी महिला की हालत दिखाते हैं, महिला की स्पाइन का ऑपरेशन होना है, लेकिन उसे दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिसकी व्यथा देख पटवारी आगे आए और सरकार को आइना दिखाया है। 



    सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नहीं मिला इलाज



    पटवारी ने कहा कि उसे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भेजा है लेकिन इलाज नहीं हो रहा है। आप अपने भाषण के अनुरूप इनका इलाज कराएं। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपका झूठ बोलते हो उसमें पकड़ में आते हो। आपका तंत्र व व्यवस्था कितनी लापरवाह है कि इसका भी असर दिखता है। इतना बड़ा बस हादसा और यह पीड़िता तो एक परिवार है ऐसी कई घटनाएं होंगी। मेरा आपसे निवेदन है कि परिवार की रक्षा करें। मैंने सरस्वती को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया है। इनकी मदद करने के लिए प्रशासन को अनुरोध करें, आज्ञा दें, आदेश दें। 


    ट्वीट कर दिखाया आइना Congress MLA Jeetu Patwari घायल को नहीं मिला इलाज खरगोन बस हादसा कांग्रेस MLA जीतू पटवारी showed mirror by tweeting injured did not get treatment Khargone bus accident