संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में कांग्रेस के पूर्व सांसद और विधायक प्रेमचंद गुड्डु और बेटी रीना बौरासी सेतिया के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई का खुलासा द सूत्र ने सबसे पहले बुधवार (23 अगस्त) को किया था। अब यह लड़ाई और तेज हो गई है और बात पुलिस थाने तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को तिलकनगर थाने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ शिकायत की, और लिखित आवेदन दिया है। बेटी रीना ने परेशान करने के आरोप लगाए हैं, वहीं गुड्डु इस मामले को वैधानिक मुद्दा बताते हुए कॉलेज जमीन पर अपना हक बता रहे हैं।
यह हुआ मामला
रीना सैतिया के पति आशीष सैतिया का कहना है कि, कॉलेज अभी भी उनका पुराने परिसर अजीत क्लब की जमीन पर ही चल रहा है। उन्होंने लीज निरस्त करने की सूचना दी है लेकिन इसका कोई लैटर नहीं आया है और इस पर हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। कॉलेज में शनिवार को हमारे अकाउंटेंट कागज लेने गए थे, तब अजीत बौरासी व अन्य 10-15 लोग वहां पहुंच गए और चोरी के आरोप लगा कर विवाद किया। हमें फोन आया तो मैं और रीना वहां गए और समझाया कि अभी तो कॉलेज भवन हमारा ही है और हम वहां चोरी क्यों करेंगे कागज तो हमारे ही है। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और एक-दूसरे खिलाफ आवेदन लगा दिया। उधर यूनिवर्सिटी ने भी अजीत क्लब द्वारा जमीन की लीज निरस्ती का पत्र देने के बाद कॉलेज को नोटिस दे दिया है। वहीं सैतिया का कहना है कि हमारी लीज 30 साल की है जो साल 2009 में हुई थी, अब हमे बेवजह परेशान किया जा रहा है।
इस तरह शुरू हुई लीज की लड़ाई
गुरुवार को एक जाहिर सूचना अजित क्लब की ओर से जारी की गई, जिसमें रेडिएंट कॉलेज चेयरमैन रीना सैतिया और सीईओ आशीष सैतिया है, उसकी लीज निरस्ती की सूचना जारी की गई। साथ ही सावधान किया गया कि, इस कॉलेज में एडमिशन नहीं लें, इस पर हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी। इसके बाद से ही यह विवाद चल रहा है। रीना व आशीष परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि लीज निरस्ती की यह वैधानिक प्रक्रिया नहीं की गई है। वहीं गुड्डू का कहना है कि, यह व्यवहारिक मामला है, हमने लीज निरस्त का पहले ही बता दिया था। कॉलेज का नाम पेपर लीक में भी आ चुका है, हमने लीज निरस्त कर दी है।
क्यों है यह राजनीतिक लड़ाई
दरअसल विधानसभा उपचुनाव सांवेर में 2020 में प्रेमचंद गुड्डु बीजेपी से कांग्रेस में वापस आ गए लेकिन अब बीजेपी में गए तुलसी सिलावट से हार गए। इसके बाद उन्होंने सांवेर में रीना सैतिया को सक्रिय किया, खुद रीना की भी वहां से चुनाव की मंशा थी तो वह भी जुट गईं। उधर बेटा अजीत बौरासी भी साल 2018 के चुनाव में बीजेपी से एससी सीट उज्जैन की घटिया से लड़े लेकिन हार गए। अब बौरासी की भी मंशा है वह सांवेर से चुनाव लडे। गुड्डु पार्टी से अब अपने लिए या बेटे के लिए इंदौर के सांवेर, रतलाम की आलोट या उज्जैन की घटिया यहां से टिकट चाहते हैं, यह तीनों ही एससी सीट है। लेकिन कांग्रेस परिवार में से दो को टिकट देने के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद रीना को शांत बैठने के लिए कहा गया लेकिन इसी राजनीतिक मंशाओं के चलते परिवार में विवाद शुरू हो गया। यहीं से प्रेमचंद गुड्डु और उनके बेटे अजीत बौरासी के साथ रीना व उनके पति आशीष सैतिया के साथ राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई ने कानूनी, आर्थिक लड़ाई का रूप ले लिया जो अब थाने तक पहुंच गई है।