Damoh. बीजेपी मध्यप्रदेश में मंदिरों के कॉरिडोर बनाने की घोषणाएं कर रही है, आज ही सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा में जामसावली मंदिर में हनुमान लोक की आधार शिला रखने पहुंचे। तो उधर दमोह से कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने जिले के प्रसिद्ध तीर्थ बांदकपुर में कॉरिडोर बनवाने का वादा जनता से कर दिया है। टंडन ने कहा है कि इस घोषणा का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। फिर भी कोई इसे चुनावी वादा मानता है तो माने, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। टंडन ने यहां तक कहा कि बांदकपुर मंदिर कॉरिडोर के निर्माण का प्लान तैयार हो रहा है।
- यह भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सांसद पटेल ने जिले में कोई विकास कार्य नहीं कराए हैं। टंडन ने कहा कि यदि संस्कृति मंत्री होने के नाते प्रहलाद पटेल ने बांदकपुर मंदिर के हित में कोई काम किया होता तो आज स्थिति कुछ और होती। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बांदकपुर को पवित्र नगरी घोषित किया था।
धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा भी करा चुके
दमोह से विधायक अजय टंडन कुछ माह पहले बागेश्वर धाम पीठ के पं धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा भी आयोजित करा चुके हैं। वहीं अब बांदकपुर कॉरिडोर का वादा करके उन्होंने कांग्रेस की रणनीति के इतर राह पकड़ी है। अब देखना यह होगा कि कॉरिडोर बनवाने के वादे का उन्हें चुनाव में कितना लाभ मिल पाता है।
उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे विधायक
बता दें कि अजय टंडन दमोह में हुए उपचुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे, उस दौरान पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया पर पार्टी से भितरघात करने का आरोप लगा था। वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राहुल सिंह चुनाव हार गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी दमोह में बीजेपी अंतर्कलह से जूझती रही थी।