झाबुआ में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता, बड़ी संख्या में महिलाएं भी कांग्रेस में हुईं शामिल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
झाबुआ में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता, बड़ी संख्या में महिलाएं भी कांग्रेस में हुईं शामिल

श्रवण कुमार मालवीय, Jhabua. विधानसभा चुनाव करीब आते ही सियासी दलों के नेता और कार्यकर्ता भी पाला बदल रहे हैं। ताजा मामला झाबुआ के पेटलावद का है, जहां कांग्रेस विधायक वॉल सिंह मेड़ा ने बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। कांग्रेस विधायक का दावा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस में शामिल हुए इन लोगों ने कहा कि बीजेपी वादाखिलाफी करती है, जो वादे किए उन्हें पूरा नहीं किया। 




  • यह भी पढ़ें 


  • प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाए जाऐंगे वीर सावरकर, स्कूली शिक्षा मंत्री का ऐलान, कांग्रेस बोली- यह स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मजाक



  • महिलाओं को रिझा रही बीजेपी




    इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक मेड़ा ने कहा कि बीजेपी को अपनी सरकार जाती हुई दिखाई दे रही है। इसलिए महिलाओं को रिझाने का काम चल रहा है। लाड़ली बहना योजना लाकर हजार-हजार रुपए बांटे जा रहे हैं, लेकिन यह सब केवल 3 महीने ही चलेगा, कांग्रेस सरकार आते ही महिलाओं को 1500 रुपए देने के साथ-साथ पांचों वचन सबसे पहले पूरे किए जाएंगे। कांग्रेस विधायक ने बीजेपी राज में हर योजना में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। 


    Jhabua News झाबुआ न्यूज़ Political defection BJP workers left the party joined hands with Congress सियासी दलबदल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी थामा कांग्रेस का हाथ