विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह को कहा विश्व का सबसे भ्रष्ट CM, बोले- चौकी को लेकर गड़करी ने भी लिखा था पत्र क्यों नहीं की FIR?

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह को कहा विश्व का सबसे भ्रष्ट CM, बोले- चौकी को लेकर गड़करी ने भी लिखा था पत्र क्यों नहीं की FIR?

संजय गुप्ता, INDORE. प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरूण यादव के खिलाफ FIR होने के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। रविवार को इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह को विश्व का सबसे भ्रष्ट सीएम बताया। पटवारी ने कहा कि उन्होंने 50-50 करोड़ रुपए देकर 28 विधायकों को खरीदकर सरकार बनाई।



पीएम मोदी,शाह,गड़करी पर क्यों नहीं कराई FIR



पटवारी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों में है कि मप्र सबसे भ्रष्ट प्रदेश है तो फिर इन आंकड़ों को बनाने और जारी करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर सीएम ने एफआईआर क्यों नहीं कराई। इन्होंने भी मप्र को भ्रष्ट प्रदेश बताया। ज्ञानेंद्र अवस्थी के 50 फीसदी पत्र को लेकर एफआईआर की बात की गई है, तो फिर एक पत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का भी आया था जिसमें मप्र की चौकियों पर वसूली की बात थी और इसे रोकने के लिए कहा गया था। तब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गड़करी पर एफआईआर क्यों नहीं कराई थी।



280 अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के मामले



पटवारी ने कहा कि मप्र के 280 आईएएस, आईपीएस पर लोकायुक्त में जांच अटकी है, क्योंकि सीएम शिवराज की सरकार उनके मामलों को मंजूरी नहीं दे रही है। साफ है कि वह भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं। एक-दो नहीं पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला, पोषण आहार में घोटाला, आयुष्मान में घोटाला सभी जगह 225 मामले घोटाले के सामने आ चुके हैं। तो फिर 50 फीसदी की सरकार कैसे नहीं हुई? मैं और पूरी कांग्रेस चिल्लाकर कहेगी 50 फीसदी कमीशन की सरकार शिवराज सरकार, भेजना है जेल तो भेज दें, कोई फर्क नहीं पड़ता। हम पूरे प्रदेश में आह्वान करेंगे और 50 फीसदी कमीशन सरकार को लेकर पोस्टर लगाएंगे।



ये खबर भी पढ़ें.. 



सीधी में एक बार फिर आदिवासियों के साथ दबंगई, घर में घुसकर लाठियों से पीटा, कांग्रेस विधायक के परिवार पर लगा आरोप



एक मंत्री ने दान में सौ एकड़ जमीन ले ली



पटवारी ने बिना नाम लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर हमला बोला। पटवारी ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज ने सरकार बनाने के लिए विधायकों को 50-50 करोड़ में खरीदा और फिर इसी राशि से एक मंत्री ने सौ एकड़ जमीन दान में ले ली। आज तक किसी के ससुर ने एक एकड़ जमीन दान दी है जो उन्हें मिल गई। यह जमीन इसी राशि से खरीदी गई थी। भ्रष्टाचार केवल कागज पर सामने नहीं आता है बल्कि यह एहसास में भी दिख जाता है।



ये भी पढ़ें... 



इंदौर में OMG-2 के विरोध में अक्षय कुमार का पोस्टर जलाया, भोलेनाथ के रूप में दुकान से कचौरी लेने वाले सीन पर आपत्ति



पत्र से पल्ला झाड़ते नजर आए पटवारी



हालाकिं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी अरुण यादव द्वारा ट्वीट किए गए पत्र की सच्चाई को लेकर हुए सवालों पर पल्ला झाड़ते नजर आए। उन्होंने कहा कि गड़करी के पत्र पर एनसीआरबी के आंकड़ों पर बात करो वह तो सार्वजनिक है। मैं किसी अवस्थी को नहीं जानता हूं। बीजेपी बौखलाकर एफआईआर करा रही है, खिसियानी बिल्ली खंबा नोच रही है। हम और हमारे नेता, कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है, हम जोर-जोर से कहेंगे 50 फीसदी कमीशन की सरकार शिवराज सरकार। कांफ्रेंस में शहराध्यक्ष कांग्रेस सुरजीत सिंह चड्‌ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


मध्य प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ FIR गड़करी पर क्यों नहीं कराई FIR? MLA पटवारी ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी FIR against Congress in MP why FIR was not lodged against Gadkari? MLA Patwari targeted CM Shivraj Congress MLA Jeetu Patwari इंदौर न्यूज Indore News