कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सागर पहुंचेंगे, दलित वोटर्स पर निगाह, 1 लाख लोगों को जुटाने के हो रहे प्रयास

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सागर पहुंचेंगे, दलित वोटर्स पर निगाह, 1 लाख लोगों को जुटाने के हो रहे प्रयास

SAGAR. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सागर के कजलीवन मैदान में आम जनता के बीच होंगे। वे यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस बुंदेलखंड के 22 फीसदी दलित मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि खड़गे की पहली सभा के लिए सागर जिले को चुना गया है। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री भी यहां आ चुके हैं और दलित समाज को समर्पित संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। 





12 बजे शुरु होगी आमसभा





तय कार्यक्रम के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे का सुबह 10.30 बजे भोपाल आगमन होगा। वे 11 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए सागर के लिए उड़ान भरेंगे, 11.45 पर वे सागर में होंगे और 12 बजे कजलीवन मैदान पहुंच जाएंगे। सभा में संबोधन देने और स्थानीय नेताओं से मुलाकात के बाद वे 1.30 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी होंगे। 





सागर पहुंचे आला नेता





इधर राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के चलते दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी जैसे तमाम प्रदेश के आला नेता सागर पहुंच चुके हैं। सभी ने कजलीवन सभा की तैयारियों का जायजा लिया। देर रात तक मंच पर बैठने वालों की सूची बनाने का काम चलता रहा। बता दें कि 2018 के चुनाव में बुंदेलखंड से कांग्रेस को काफी अच्छी बढ़त मिली थी, ऐसे में कांग्रेस पूरे प्रयास कर रही है कि वह इस बढ़त को बरकरार रख सके। 





इन रूट्स पर बाधित रहेगा यातायात





कजलीवन मैदान में आयोजित खड़गे की जनसभा के चलते पुलिस ने सागर-झांसी रोड के साथ-साथ भगवानगंज से परेड मंदिर रोड पर आवागमन बाधित रखा है। साथ ही मौका पड़ने पर अन्य रूट भी डायवर्ट किए जा सकते हैं। इधर सागर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी का कहना है कि सभा सुबह 11 बजे शुरु हो जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों से लोगों को लेकर सभा स्थल पहुंचेंगे। इस जनसभा में 1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 



Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे Sagar News सागर न्यूज़ Will hold public meeting in Sagar keeping an eye on Dalit voters सागर में लेंगे जनसभा दलित वोटर्स पर निगाह