JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। कांग्रेस के केंद्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में PCC वार रूम में लोकसभा वार पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक और नाम लिए गए। करीब डेढ घंटे चली इस बैठक में राजस्थान में चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।
सभी को एकजुट होकर चुनाव में उतरने का संदेश
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री ने बैठक में हाईकमान का संदेश नेताओं को दिया है। दोनों ने राजस्थान के नेताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने और टीम को सक्रिय करने को कहा है। बैठक के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान में लड़ाई गरीब बनाम अमीर की होगी। हम (कांग्रेस) गरीबों के साथ हैं और BJP अमीरों के साथ। उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही राज्य की गहलोत सरकार को बदनाम करने की कोशिश करे, लेकिन लोग बीजेपी पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी के नारे के साथ राजस्थान में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
बता दे कि कि मंगलवार को मानगढ़ धाम में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान की सरकार को गरीबों की सरकार बताया था।
अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं पर राहुल गांधी ने सभा में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों और आदिवासियों की सरकार है और इसी हिसाब से काम करती है। इसके बाद संकेत मिल गए थे कि अब राजस्थान में कांग्रेस इसी नारे पर चुनाव में जाएगी। अब पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इस बात पर मुहर भी लग गई। कांग्रेस इस चुनाव में गरीब बनाम अमीर के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी और इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी।
गरीब बनाम अमीर होगा यह चुनाव: केसी वेणुगोपाल
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस सरकार को रिपीट करने जा रही है, क्योंकि गहलोत सरकार ने राज्य में गरीबों के लिए योजना चलाकर लोगों को राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां जैसी योजनाएं पूरे देश में कहीं नहीं हैं और सभी योजनाएं गरीबों के लिए हैं। हम गरीबों के साथ हैं और यह चुनाव गरीब बनाम अमीर होने जा रहा है। हम गरीबों के साथ हैं और बीजेपी अमीरों के साथ है। हम यह चुनाव जीतने जो रहे हैं। बीजेपी सरकार को बदनाम करेगी, लेकिन जनता यह स्वीकार नहीं करेगी। गहलोत सरकार की योजनाओं के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।
जिताऊ और टिकाऊ को टिकट देगी कांग्रेस : रंधावा
बैठक में मौजूद रहे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई है, वह गरीबों के लिए बनाई है। हम लोगों के बीच अपने काम पर जाएंगे। पूरे हिन्दुस्तान में सिर्फ राजस्थान है जो 500 रूपए में सिलेंडर दे रही है। हम गरीबों के साथ हैं। हम उनके साथ नहीं है, जो पैसा ले कर भाग जाएंगे। हम उनके साथ है जो 200-500 रूपए कमाते है। जो इंदिरा जी ने नारा दिया था 50 साल पहले हम उस पर कायम हैं। रंधावा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पहले सप्ताह में पहली लिस्ट जारी कर देगी। कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ को टिकट देगी। टिकट को लेकर फैसला भी सर्वसम्मति से होगा।
ये भी पढ़ें...
बीएड अभ्यर्थी लेवल-1 के लिए योग्य नहीं, B.ED-BSTC पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
17 अगस्त से शुरू हो जाएगी टिकट तय करने की प्रक्रिया
चुनाव के मुद्दे तय करने के साथ ही कांग्रेस ने टिकट तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक से पहले प्रदेश के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षकों की बैठक भी हुई। इस बैठक में इन्हें 17 अगस्त से अपने क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए गए है। ये पर्यवेक्षक क्षेत्रों में जा कर संभावित प्रत्याशियों से बात करेंगे और अपने पैनल चुनाव समिति को देंगे। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशियों के बारे में रायशुमारी करेंगे।
ये रहे बैठक में मौजूद
कांग्रेस पर्यवेक्षकों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में AICC के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री, ऑब्जर्वर शशिकांत सेंथिल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, तीनों सह प्रभारी-अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह और काजी निजामुद्दीन मौजूद रहे।