अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस भी मध्यप्रदेश में अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने सभी लोकसभा ऑब्जर्वर को जिताऊ उम्मीदवार तलाशने के लिए भेजा है। ये ऑब्जर्वर 3 फरवरी को PCC चीफ जीतू पटवारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सूत्रों की मानें तो लोकसभा की ग्राउंड रिपोर्ट लेने गए नेताओं ने फीडबैक के आधार पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया है। कहीं सिंगल नाम हैं तो कहीं 2 से 3 नामों का पैनल भी है।
ये हो सकते हैं कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार
भोपाल - अभी तक तय नहीं
जबलपुर - तरुण भनोट
इंदौर - अभी तक तय नहीं
ग्वालियर - शोभा सिकरवार या प्रवीण पाठक
विदिशा - शशांक शेखर
सीधी - कमलेश्वर पटेल
सतना - सिद्धार्थ कुशवाह
खंडवा - अरुण यादव
बालाघाट - बोध सिंह भगत या हिना कांवरे
छिंदवाड़ा - नकुलनाथ
गुना - जयवर्धन सिंह
मुरैना - डॉ. गोविंद सिंह
दमोह - अजय टंडन
खजुराहो - विक्रम सिंह नातीराजा
राजगढ़ - प्रियव्रत सिंह
झाबुआ - कांतिलाल भूरिया
विधायक भी बन सकते हैं उम्मीदवार
कांग्रेस एक रणनीति पर काम कर रही है। इस रणनीति के तहत कुछ विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कांग्रेस का मानना है कि विधायक यदि जीतने की स्थिति में हों तो उनको लोकसभा की सीट बढ़ाने का मौका मिल सकता है। वहीं कुछ विधायक कम हो जाएं तो कांग्रेस को विधानसभा में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके अलावा पिछला विधानसभा चुनाव हारे बड़े नेताओं को भी इसलिए उम्मीदवार बनाया जा रहा है कि कांग्रेस के पास जिताऊ उम्मीदवारों का टोटा है।
संभावित उम्मीदवारों का कराया जाएगा सर्वे
कांग्रेस संगठन ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर संभावित उम्मीदवारों का सर्वे भी कराएगी। इस सर्वे के आधार पर उनकी जीत का प्रतिशत तय किया जाएगा। वहीं राहुल गांधी की टीम भी लोकसभा उम्मीदवारों को तलाशने के लिए अपने स्तर पर सर्वे कराएगी। राहुल गांधी ने जीतू को फिलहाल फ्री हैंड दिया है, लेकिन अंतिम मुहर राहुल गांधी ही लगाएंगे।
प्रदेश प्रभारी का मध्यप्रदेश दौरा
जितेंद्र सिंह आने वाली 4 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दौरे में उनके साथ जीतू पटवारी और उमंग सिंघार भी रहेंगे। इस दौरे के दौरान लोकसभा सीटों के नेताओं से भी चर्चा होगी। पटवारी इन ऑब्जर्वर की रिपोर्ट को भी जितेंद्र सिंह के सामने रखेंगे।