रायपुर में कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन,टेंट लगाकर बैठे कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता, BJP का पलटवार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन,टेंट लगाकर बैठे कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता, BJP का पलटवार

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। जानकारी ये भी है कि आज यानी सोमवार को भी ईडी दफ्तर में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन बाहर प्रदर्शन चल रहा है। इस ईडी की कार्रवाई के विरोध में रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे और ईडी कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर  केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। 





ईडी के सहारे कांग्रेसियों को किया जा रहा परेशान





इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को लगातार परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी तरह की ईडी कार्रवाई बंद हो जाती है और साफ सुथरे बन जाते हैं और सभी कार्रवाई बंद हो जाती है।  ईडी दफ्तर के बाहर मेयर एजाज ढेबर, मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला, प्रमोद दुबे समेत कई नेता मौजूद हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने रमन सरकार में हुए घोटालों की भी ईडी से जांच की मांग की है। 





छत्तीसगढ़ के पैसे भेज रहे विदेश: बीजेपी





कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं है। वह लगातार करते रहते हैं, जो भी सूत्र उनके हैं ईडी अपना काम करेगी। धरना से कोई काम होने वाला नहीं है, बल्कि जो प्रॉपर्टी निकल रही है और लोग जेल जा रहे हैं। यह विचार करना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों बन रही है कि अधिकारी जेल जा रहे हैं। वहीं, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक है। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की मां है, पूरे छत्तीसगढ़ को लूटने के काम में लगे हुए हैं। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तो पूरे देश को लूटने का काम किया। छत्तीसगढ़ के पैसे को साइफन करके विदेश में भेजा जा रहा है।



जयपुर समाचार ईडी कार्रवाई का कांग्रेस ने किया विरोध छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन Jaipur News Congress opposes ED action Congress protest outside ED office in Raipur Chhattisgarh News