BILASPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे प्रदेश में जनता के संवाद करने में जुटी है। इसी क्रम में जगह-जगह संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच, आज से बिलासपुर में दो दिवसीय संकल्प शिविर शुरू हो गया है। इसमें शामिल होने सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे हैं। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बस्तर को जलता हुआ छोड़ दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बस्तर में नए स्कूल खुल रहे हैं, औद्योगिक विकास हो रहा है। बस्तर का कपड़ा विदेश जा रही है और आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है।
सीएम भूपेश ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही इस चुनाव में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया। इस शिविर में बिल्हा विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ है, जिन्हें कांग्रेस नेता चुनाव में हर बूथ में जाकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताने और केंद्र सरकार की विफलता को सामने लाने की नसीहत दे रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से उठकर प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करने और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प दिला रहे हैं। शिविर में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव, विजय जांगिड़ के साथ ही प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद हैं।
बेलतरा-मस्तूरी में कल संकल्प शिविर
संकल्प शिविर में बूथ प्रबंधन के साथ ही गठित कमेटियों और कामकाज को लेकर बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से दिग्गज कांग्रेसी नेता अपनी बात रख रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्षों प्रत्येक पोलिंग बूथ से कम से कम 10 सदस्य शिविर में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र का शिविर व्यापार विहार त्रिवेणी सभा भवन परिसर में दोपहर दो बजे से आयोजित होगा। इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को कोटा, बेलतरा व मस्तूरी विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा।