संकल्प शिविर में PCC चीफ दीपक बैज बोले- आवेदन देने वाले में से एक को ही मिलेगा टिकट, बाकी उनके लिए करेंगे काम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
संकल्प शिविर में PCC चीफ दीपक बैज बोले- आवेदन देने वाले में से एक को ही मिलेगा टिकट, बाकी उनके लिए करेंगे काम

BHILAI. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस में स्वस्थ्य लोकतंत्र है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी टिकट मांग सकता है। दीपक बैज ने कहा कि जिन लोगों ने आवेदन दिया है उन्हीं में से किसी एक को टिकट मिलेगा और सभी उनके लिए काम करेंगे। इससे पहले वैशालीनगर और भिलाईनगर विधानसभा में हुए संकल्प शिविर में पहुंचे वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को जमकर रिचार्ज किया। लेकिन वक्ताओं ने वैशालीनगर के संकल्प शिविर को कमजोर भी बता दिया। वैशालीनगर विधानसभा के संकल्प शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी और राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कार्यकर्ताओं से हर एक बूथ तक पहुंचने की बात कही और जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को भी बताने को कहा।



छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान



संकल्प शिविर में वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकारी की तमाम योजनाओं को बखान किया, उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में किसान खुशहाल हैं। इस साल किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2 हजार 640 रुपए दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि जो ब्रेड का पैकेट 9 साल पहले 15 रुपए का आता था वह आज 35 रुपए का आ रहा है, लेकिन बीजेपी वाले उस समय नारा दे रहे थे 'बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार'। इसके साथ ही वक्ताओं को कार्यकर्ताओं को फिर से प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया।



ये खबर भी पढ़ें... 



CEC राजीव कुमार बोले- चुनाव में फेक न्यूज या अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, नई व्यवस्थाओं की दी जानकारी



ये खबर भी पढ़ें... 



ODF के बावजूद छत्तीसगढ़ में 15 लाख परिवारों के पास नहीं हैं शौचालय, CM भूपेश ने PM मोदी को लिखा पत्र, जांच की मांग



बिलासपुर की 6 सीटों में 28 और 29 अगस्त को लगेगा शिविर



बता दें कि प्रदेशभर के 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए दावेदारों से आवेदन लेने के बाद अब प्रदेश के मैदानी इलाकों के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। आगे के संकल्प शिविर के लिए पीसीसी से जारी तारीख पर गौर करें तो 28 और 29 अगस्त को बिलासपुर जिले की छह सीटों में शिविर लगेगा। शिविर के बहाने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने और जिले में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है। संकल्प शिविर में पोलिंग बूथों के प्रबंधन पर विशेषतौर पर फोकस किया जा रहा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में किन बूथों पर कांग्रेस के उम्मीदवार कमजोर रहे और कहां स्थिति बेहतर रही, दोनों ही पहलुओं पर​ विचार किया जा रहा है।


मोदी सरकार पर साधा निशाना कांग्रेस की फिर से सरकार बनाने का आह्वान PCC चीफ दीपक बैज कांग्रेस का संकल्प शिविर Congress calls for formation of govt again Congress resolution camp PCC Chief Deepak Baij target on Modi government छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News