मनीष गोधा, JAIPUR. अपनी ही सरकार के खिलाफ विवादित बयान देने के कारण मंत्री पद से बर्खास्त किए गए राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान में कांग्रेस को बीजेपी की साजिश दिख रही है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि ये नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर की साजिश हो सकती है।
मामले की जांच कराएगी कांग्रेस
शनिवार को गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ साजिश रचने वाला व्यक्ति गुढ़ा है, जो अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश करते दिखते हैं। हो सकता है कि उन्होंने मणिपुर की घटना को डायवर्ट करने के लिए ऐसी कोई साजिश की हो। हम इस मामले की जांच करवाएंगे। डोटासरा ने कहा कि हमारे एक वरिष्ठ नेता को कल सुबह ही राजेंद्र राठौड़ ने फोन कर कहा था कि आज विधानसभा में एक बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। हो सकता ये वही धमाका हो।
बीजेपी से मिलीभगत का संदेह
इस मामले में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी संदेह जताया है और कहा है कि गुढ़ा के बयान से उनकी बीजेपी से मिलीभगत का संदेह हो रहा है। रंधावा ने कहा कि गुढ़ा की भाषा और नेता प्रतिपक्ष का रिएक्शन संदेह पैदा कर रहा है कि कहीं उनकी बीजेपी के नेताओं के साथ सांठगांठ तो नहीं थी, इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
जयपुर में एक ही तहसील से 100 थानेदारों का चयन, विधानसभा में बोल रहे विधायक पूनिया का वीडियो वायरल
'जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई'
रंधावा ने कहा कि कोई कैबिनेट मंत्री या राज्य मंत्री विधानसभा में खड़ा होकर इस तरह से बोलता है तो इसका मतलब है कि वो गवर्नमेंट के साथ नहीं है। पार्टी ने बहुत अनुशासनहीनता देख ली है, लेकिन अब जो ऐसा करेगा उस पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही रंधावा ने इस बात के भी संकेत दिए कि पार्टी भी राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। आने वाले चुनाव में राजेंद्र गुढ़ा के टिकट को लेकर रंधावा ने साफ किया कि अगर राजेंद्र गुढ़ा अपने किए पर माफी मांग लेंगे तो पार्टी उनके टिकट पर विचार करेगी। सचिन के ऐसे बयानों पर उन्होंने कहा कि सचिन ने जो कहा पार्टी के मंच पर कहा वहीं दिव्या मदेरणा के बयान पर कहा कि मदेरणा परिवार कांग्रेसी परिवार है। दिव्या मदेरणा ने कभी पार्टी के खिलाफ बात नहीं की। उनके मन में बात थी, जो उन्होंने कही।