Jaipur. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रविवार को उन्होंने बीजेपी-आरएसएस को खुली चुनौती दे डाली। कहा कि केंद्र और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी तो आरएसएस को निपटा देंगे। डोटासरा यही नहीं रुके उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके पास 2 हजार करोड़ की संपत्ति है, यह कहां से आई? उन्होंने बताया कि कि बीते दिनों चुरु में आरएसएस के बारे में कुछ बोल दिया था तो मेरे 3 मोबाइल नंबरों में लोगों ने फोन करके हजारों गालियां दीं। डोटासरा ने बताया कि उन्होंने यही कहा था कि आरएसएस बिना चुनाव लड़े ही राज कर रहा है, पावर का इस्तेमाल कर रहा है।
चैलेंज देकर निपटाएंगे
डोटासरा जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा के चार्ज संभालने के मौके पर हुए समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों से सवालिया अंदाज में पूछा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में आएगी और फिर 2024 में दिल्ली में आएगी तो फिर आरएसएस ढूंढने से मिल जाएगा क्या? अरे, हम तो निपटाएंगे, और चौलेंज देकर निपटाएंगे। डोटासरा ने कहा कि संघ के विस्तारकों से घबराने की जरूरत नहीं है, असली विस्तारक तो जनता और कार्यकर्ता है।
नेता प्रतिपक्ष की संपत्ति पर भी बोले
गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने बोला कि राठौड़ ने कभी मूंगफली का ठेला भी लगाया क्या, उनसे कोई पूछे कि उन्होंने क्या व्यापार किया? आज उनके पास 2 हजार करोड़ की संपत्ति कैसे आ गई? दम है तो हमारी भी जांच करवा ली जाए, मना कौन कर रहा है। लेकिन हम बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार को सामने लेकर आएंगे।
अपनों पर भी साधा निशाना
इतना कहते-कहते डोटासरा ने तोप का मुंह अपनी ही पार्टी के नेताओं की तरफ कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पार्टी के लिए कई बार सिर फुड़वा चुके हैं लेकिन हमारे नेता बीजेपी वालों से दोस्ती निभाते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुडी-गुडी खेलने से काम नहीं चलेगा। वे हमारे नेता की सदस्यता तक निलंबित करा चुके हैं, इसके बाद भी हम जवाब नहीं देंगे तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।