/sootr/media/post_banners/3fe947516ba3325a10a5e54df3da760403a2e963a6967ee6ed2dd29dfd165437.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता बनाए गए हेमंत कटारे ने सदन में सत्तापक्ष को खरी खरी सुना दी। अचानक कटारे का यह रूप देखकर सदन में मौजूद सत्ता और विपक्ष के विधायक दंग रह गए। दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष बनाए गए नरेंद्र सिंह तोमर के पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित सदन की कार्रवाई आयोजित की गई थी। इस बीच कांग्रेस विधायक और उपनेता हेमंत कटारे बीजेपी विधायकों को खूब खरी-खोटी सुनाने लगे। कुछ ही देर बाद समझ में आया कि आखिर कटारे अचानक इतने अग्र क्यों होने लगे।
तोमर के समर्थन पर नहीं जताया आभार
कटारे का कहना ये था कि नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपना समर्थन दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के समर्थन से तोमर को निर्विरोध चुन लिया गया। इसके बाद सत्तापक्ष की ओर से सीएम मोहन यादव और प्रहलाद पटेल द्वारा ही विपक्ष को इस समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया। इस पर कटारे का कहना था कि शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के किसी अन्य विधायक ने इस समर्थन के लिए कांग्रेस को धन्यवाद नहीं दिया।
सत्तापक्ष का व्यवहार सही नहीं
हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी विधायकों का यह व्यवहार ठीक नहीं है। कटारे ने कहा कि उनको उम्मीद थी कि इस मामले में सबसे पहला धन्यवाद शिवराज सिंह चौहान की तरफ से आएगा, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं कहा। अन्य बीजेपी विधायकों ने भी कांग्रेस के समर्थन पर कोई धन्यवाद नहीं दिया। कटारे के अनुसार सत्ता पक्ष का यह व्यवहार ठीक नहीं है।