PM के INDIA पर दिए बयान पर बिफरी कांग्रेस, डिप्टी CM बोले-संविधान में लिखा है भारत दैट इज इंडिया, बयान देशद्रोह का बनता है या नहीं

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
PM के INDIA पर दिए बयान पर बिफरी कांग्रेस, डिप्टी CM बोले-संविधान में लिखा है भारत दैट इज इंडिया, बयान देशद्रोह का बनता है या नहीं



















Raipur. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के INDIA पर दिए गए बयान पर टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा है कि संविधान में लिखा है कि भारत दैट इज इंडिया, उनका बयान देशद्रोह का बनता है कि नहीं। इस सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। 





उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान





INDIA को लेकर पीएम मोदी के दिए बयान पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। ये छद्म मानसिकता का परिचायक है। देश की आजादी के बाद अनेकों विद्वानों ने कांसीटूशन असेंबली के माध्यम से संविधान बनाया। उसके शब्द क्या हैं 'भारत थैट इज इंडिया'... जब इंडिया हमारे संविधान में वो स्थान रखता है आप उसके बारे में बोल रहे है। देशद्रोह का मामला बनता है कि नहीं बनता है। हमारे संविधान में जो बात लिखी है आप उसको नकार रहे है। कैसे प्रधानमंत्री है हमारे देश में ? कैसी सत्तापक्ष देश में बैठी हुई है? यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है इसको संज्ञान लेना चाहिए। अगर कोई और नहीं लेता है तो सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। 











क्या कहा पीएम मोदी ने?





पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) पर निशाना साधते हुए कहा है कि सिर्फ INDIA नाम रख लेने से कुछ नहीं होता, इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया है।







 



रायपुर न्यूज Raipur News भारत दैट इज इंडिया डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव इंडिया पर पीएम के बयान से कांग्रेस नाराज छत्तीसगढ़ न्यूज Bharat That is india Deputy CM TS Singhdev Congress upset over PM statement on INDIA Chhattsgarh News