बीजेपी के बाद अब कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सितंबर में हो सकती है घोषणा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सितंबर में हो सकती है घोषणा

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियों में अब कांग्रेस भी पीछे नहीं है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। कांग्रेस ने 230 सदस्यीय टिकट चाहने वालों के चार हजार से ज्यादा आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही करीब 90 से 110 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 10 सितंबर तक घोषित हो सकती है। 



पहली लिस्ट में 66 नाम



प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने बताया कि पहली लिस्ट में वो 66 नाम हो सकते हैं, जिन पर कांग्रेस लगातार पांच बार हार चुकी है। बता दें कि बाजेपी ने 2018 के राज्य चुनावों में हारी हुई 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी की थी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें कई सीटों के लिए 25 से ज्यादा आवेदन मिले हैं और कुछ पर पांच। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चार हजार से ज्यादा आवेदन हो सकते हैं। इसकी जांच होगी ओर दो सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है। जिसमें हर सीट पर दो से तीन संभावित नाम लेकर आएंगे। यह बैठक जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होगी।



यह खबर भी पढ़ें...



कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सागर पहुंचेंगे, दलित वोटर्स पर निगाह, 1 लाख लोगों को जुटाने के हो रहे प्रयास



संसदीय बोर्ड करेगा आखिरी फैसला



कांग्रस मंत्री ने कहा कि इस बैठक के बाद चुने हुए उम्मीदवारों के नाम पार्टी के संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे और वहां से आखिरी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वह 10 सितंबर तक 90-110 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देंगे।


Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Congress will release first list in MP first list of candidates will be released Congress assembly preparation एमपी में कांग्रेस पहली लिस्ट जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होगी कांग्रेस विधानसभा तैयारी