केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का विरोध, काले झंडे दिखाने से नाराज हुए मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का विरोध, काले झंडे दिखाने से नाराज हुए मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार

Jaipur. राजस्थान के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा है। गुरूवार को करौली और सवाई माधोपुर जिलों के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शेखावत को काले झंडे दिखाए इस दौरान सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी गाड़ी तक पहुंच गए और गाड़ी के सामने खड़े होकर काले झंडे दिखाने लगे।इस पूरी घटना के बाद केंद्रीय मंत्री काफी नाराज नजर आए और मौके पर मौजूद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को फटकारते हुए दिखाई दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, जिस तरह के इंतजाम आपके हैं, उससे यहां विपक्ष के लोगों का सड़क पर निकलना तक मुश्किल दिखाई देता है।  



शेखावत ने दी खुली बहस की चुनौती



वहीं पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मुद्दे पर शेखावत ने करौली में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों को खुली बहस की चुनौती दे डाली। शेखावत ने कहा कि, राजस्थान सरकार ईआरसीपी पर राजनीतिक पाप कर रही है। राष्ट्रीय परियोजना के नाम पर 10 जिलों के प्यासे कंठों पर राजनीति हो रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत चुटकी लेते भी नजर आए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चोट को लेकर उन्होंने कहा कि, उनके पैर में चोट लगी है तो राजस्थान से बाहर जाना वो पसंद नहीं करेंगे। खुले मंच पर ईआरसीपी पर मुझसे बहस करें, इसके लिये सचिवालय या विधानसभा के सामने खुला मंच लगवा लें। 


Rajasthan Union minister black flags water कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे मंत्री की सुरक्षा में चूक