बालाघाट और रीवा में आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले का खुलासा, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की लैब में गड़बड़ी, अरुण यादव का सरकार पर निशाना

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बालाघाट और रीवा में आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले का खुलासा, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की लैब में गड़बड़ी, अरुण यादव का सरकार पर निशाना

GWALIOR. मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद अब पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। कहा जा रहा है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है। बालाघाट के सरदार पटेल विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान कंप्यूटर लैब में गड़बड़ी मिली है। विश्वविद्यालय में गड़बड़ी मिलने के बाद विवि प्रबंधन ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में बालाघाट पुलिस को ग्वालियर के चार लोगों की तलाश है। बालाघाट के साथ ही रीवा में भी FIR दर्ज की गई है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।




— TheSootr (@TheSootr) August 24, 2023



ग्वालियर में 4 आरोपियों की तलाश जारी



जानकारी के मुताबिक बालाघाट के सरदार पटेल विश्वविद्यालय में पिछले हफ्ते आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने एक युवक को कंप्यूटर लैब में संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा। विवि प्रबंधन ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और तार सीधे ग्वालियर से जुड़ गए। इस मामले में बालाघाट पुलिस को ग्वालियर के दो निजी कॉलेजों को ठेके पर लेकर संचालित कर रहे उत्तर प्रदेश के सरगना के साथ ही ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में रहने वाले भिंड के युवक सहित चार लोगों की तलाश है।



पटवारी भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी के सुराग मिले



बालाघाट में दर्ज किए गए मामले की पड़ताल में फर्जीवाड़े के नए तरीके का भी खुलासा हुआ है। बताया गया है कि इसी नए तरीके से पटवारी भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के एक सेंटर के एक साथ रिकॉर्ड 7 परीक्षार्थी मैरिट में आए थे। इस रैकेट से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि प्राइवेट कॉलेज के परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों के अनुसार सीटें तय की जाती है। इन कंप्यूटरों को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी से सर्वर से ऑनलाइन जोड़ा जाता है। फर्जीवाड़े के सरगना इनमें एजेंसी के सर्वर से जुड़ने के बाद एक कंप्यूटर में तकनीकी खराबी बताकर उस पर परीक्षार्थी को नहीं बिठाते। सरगना इसी कंप्यूटर से प्रश्नपत्र लेकर डीलिंग कर रुपए देने वाले परीक्षार्थियों को सभी प्रश्न के सही उत्तर उपलब्ध करा कर उनके कंप्यूटर पर चढ़वाते हैं।



12 सितंबर तक चलेगी एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 



मध्यप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 12 सितंबर तक चलेगी। ये परीक्षा 2 शिफ्टों में हो रही है। 7411 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। राज्य के 12 शहरों में 50 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। अब तक कुल करीब 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे चुके हैं। जबकि 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

 


MP News बालाघाट में आरक्षक परीक्षा घोटाले का खुलासा फर्जीवाड़े के नए तरीके का खुलासा आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला Constable recruitment exam scam Constable exam scam exposed in Balaghat new method of forgery exposed एमपी न्यूज