रतलाम में जिस युवक को आरक्षक ने मारा था थप्पड़ वो फांसी के फंदे पर झूला, पुलिसकर्मी सस्पेंड

author-image
Rahul Garhwal
New Update
रतलाम में जिस युवक को आरक्षक ने मारा था थप्पड़ वो फांसी के फंदे पर झूला, पुलिसकर्मी सस्पेंड

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक पुलिस की प्रताड़ना से परेशान था। आरक्षक ने उसके साथ मारपीट की थी। गुस्साए परिजन और लोगों ने थाने का घेराव कर लिया। इसके बाद SP ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

Home - 2024-01-27T213132.347.jpgCCTV फुटेज और थाने का घेराव करते ग्रामीण

परिजन ने आरक्षक पर लगाए आरोप

छावनी भाबर गांव का गणेश फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजन ने डायल-100 के पुलिस आरक्षक सफीउल्लाह पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। आरक्षक गश्त करने के दौरान युवक के साथ मारपीट करता हुआ CCTV में कैद हुआ है।

परिजन ने की आरक्षक पर केस दर्ज करने की मांग

युवक के परिजन ने आरक्षक सफीउल्लाह के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। CCTV फुटेज के आधार पर आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। ASP राकेक खाखा का कहना है कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

रतलाम सुसाइड केस constable accused of torture युवक ने किया सुसाइड youth committed suicide Ratlam suicide case constable slapped youth आरक्षक पर प्रताड़ना का आरोप आरक्षक ने युवक को मारा थप्पड़