संजय गुप्ता, INDORE. सीधी में हुए पेशाब कांड में इंदौर में जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा और पत्रकार अभिषेक के खिलाफ एमजी रोड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एक अन्य थाने छोटी ग्वालटोली में गायिका नेहा राठौर के खिलाफ भी संघ द्वारा शिकायत की गई है। इन पर भी संघ के खिलाफ विदोषपूर्ण पोस्ट करने की शिकायत हुई है। राठौर के खिलाफ भोपाल में हबीबगंज थाने में पहले ही केस हो चुका है। एफआईआर में दोनों आरोपियों धारा 153 ए, 504, 505 (2) और 67 लगाई गई है।
ये हुई है शिकायत
स्वयं सेवक संघ सुरेंद्र सिंह अलावा और अधिवक्ता निमेष पाठक ने थाने में शिकायत की थी कि मुजाल्दा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। अलावा ने कहा कि मेरा फेसबुक अकाउंट देखते हुए पाया एक पोस्ट लोकेश मुजाल्दा नाम के अकाउंट से आई है, जिसमें संघ की वेशभूषा में एक व्यक्ति दिखाया गया जिसके सिर पर संघ की काली टोपी है, खाकी निकर साइड में पड़ी दिखाई दे रही है। ये किसी अन्य व्यक्ति पर पेशाब करता दिख रहा है। ये संघ के पहनावे के साथ इस प्रकार का चित्रण करना प्रवेश शुक्ला की ओर इशारा करता है। ये निश्चित ही संघ की छवि को प्रभावित करने और संघ का अपमान करने के लिए की गई सोची-समझी रणनीति है। इस पोस्ट में ब्राह्मण समाज को उद्वेलित करने के लिए शर्ट के ऊपर जनेऊ भी चित्रित किया गया है। इस तरह का ट्वीट अभिषेक ए जर्नलिस्ट द्वारा भी किया गया है।
मित्रों, सीधी वाली घटना को लेकर एक कार्टून मैंने शेयर किया था. कार्टून से कुछ मित्रों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए कार्टून को डिलीट कर दिया है. और माफी चाहता हूं. किसी का दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं.
— Abhishek A, Journalist, Ex Aajtak (@TweetAbhishekA) July 7, 2023
ये खबर भी पढ़िए..
संघ की ओर से आई तीखी प्रतिक्रिया
संघ की ओर से इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया आई है। इसके बाद सभी जगह इन मामलों में शिकायत हो रही है। साथ ही संघ ने एफआईआर दर्ज होने के बाद इसे जगह-जगह सोशल मीडिया और अन्य जगह पर प्रचारित भी किया है, ताकि लोगों को सख्त संदेश जाए। प्रकरण दर्ज करवाने वाले सुरेन्द्र सिंह अलावा ने कहा कि मैं अभिभाषक हूं और आदिवासी समाज से ही संबंध रखता हूं, सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए जब मुझे ये पोस्ट दिखी तो मैं अशांत हो गया और मेरी भावनाएं आहत हुईं, मुझे लगा कि मेरी ही तरह अनेकों लोगो की भावनाए इसके कारण आहत हो सकती हैं इसलिए प्रकरण दर्ज कराया है।