इंदौर में RSS के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजाल्दा पर केस, नेहा राठौर के खिलाफ भी शिकायत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में RSS के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजाल्दा पर केस, नेहा राठौर के खिलाफ भी शिकायत

संजय गुप्ता, INDORE. सीधी में हुए पेशाब कांड में इंदौर में जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा और पत्रकार अभिषेक के खिलाफ एमजी रोड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एक अन्य थाने छोटी ग्वालटोली में गायिका नेहा राठौर के खिलाफ भी संघ द्वारा शिकायत की गई है। इन पर भी संघ के खिलाफ विदोषपूर्ण पोस्ट करने की शिकायत हुई है। राठौर के खिलाफ भोपाल में हबीबगंज थाने में पहले ही केस हो चुका है। एफआईआर में दोनों आरोपियों धारा 153 ए, 504, 505 (2) और 67 लगाई गई है।




publive-image

सुरेन्द्र सिंह अलावा ने लोकेश मुजाल्दा के खिलाफ की शिकायत





publive-image

जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा की फेसबुक पर विवादित पोस्ट, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया।




ये हुई है शिकायत



स्वयं सेवक संघ सुरेंद्र सिंह अलावा और अधिवक्ता निमेष पाठक ने थाने में शिकायत की थी कि मुजाल्दा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। अलावा ने कहा कि मेरा फेसबुक अकाउंट देखते हुए पाया एक पोस्ट लोकेश मुजाल्दा नाम के अकाउंट से आई है, जिसमें संघ की वेशभूषा में एक व्यक्ति दिखाया गया जिसके सिर पर संघ की काली टोपी है, खाकी निकर साइड में पड़ी दिखाई दे रही है। ये किसी अन्य व्यक्ति पर पेशाब करता दिख रहा है। ये संघ के पहनावे के साथ इस प्रकार का चित्रण करना प्रवेश शुक्ला की ओर इशारा करता है। ये निश्चित ही संघ की छवि को प्रभावित करने और संघ का अपमान करने के लिए की गई सोची-समझी रणनीति है। इस पोस्ट में ब्राह्मण समाज को उद्वेलित करने के लिए शर्ट के ऊपर जनेऊ भी चित्रित किया गया है। इस तरह का ट्वीट अभिषेक ए जर्नलिस्ट द्वारा भी किया गया है। 




— Abhishek A, Journalist, Ex Aajtak (@TweetAbhishekA) July 7, 2023



ये खबर भी पढ़िए..



सागर में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी को बीजेपी कार्यकर्ता ने फेसबुक पोस्ट से जुबान काटने की दी धमकी, पुलिस में शिकायत



संघ की ओर से आई तीखी प्रतिक्रिया



संघ की ओर से इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया आई है। इसके बाद सभी जगह इन मामलों में शिकायत हो रही है। साथ ही संघ ने एफआईआर दर्ज होने के बाद इसे जगह-जगह सोशल मीडिया और अन्य जगह पर प्रचारित भी किया है, ताकि लोगों को सख्त संदेश जाए। प्रकरण दर्ज करवाने वाले सुरेन्द्र सिंह अलावा ने कहा कि मैं अभिभाषक हूं और आदिवासी समाज से ही संबंध रखता हूं, सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए जब मुझे ये पोस्ट दिखी तो मैं अशांत हो गया और मेरी भावनाएं आहत हुईं, मुझे लगा कि मेरी ही तरह अनेकों लोगो की भावनाए इसके कारण आहत हो सकती हैं इसलिए प्रकरण दर्ज कराया है।


जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजाल्दा पर केस आरएसएस के खिलाफ विवादित पोस्ट आरएसएस इंदौर RSS neha rathore case on Jays national president Mujalda controversial post against rss rss indore आरएसएस
Advertisment