रामविचार नेताम का विवादित बयान, बोले- BJP की सरकार बनी, तो उल्टा टांगकर हिसाब लेंगे, कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने किया पलटवार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रामविचार नेताम का विवादित बयान, बोले- BJP की सरकार बनी, तो उल्टा टांगकर हिसाब लेंगे, कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने किया पलटवार

AMBIKAPUR. चुनाव नजदीक है और नेता अपनी बयानबाजी को लेकर लगातार एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। सियासी आरोप प्रत्यारोपों के बीच नेता शब्दों की मर्यादा भी भूल जाते हैं। कुछ ऐसा ही छत्तीसगढ़ में देखने को मिला, यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर गए, जिसे लेकर अब प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इधर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने पलटवार करते हुए बीजेपी नेता रामविचार नेताम को गुंडा और आतंकी विचारधारा वाला बताया।





प्रेस वार्ता में क्या बोले बीजेपी नेता रामविचार नेताम





दरअसल, अंबिकापुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी द्वारा जारी आरोप पत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए राम विचार नेताम ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान नेताम ने आरोप लगाया कि एसपी और कलेक्टर सरकार के दलाल के रूप में काम कर रहे है, इतना ही नहीं रामविचार नेताम ने यह भी कहा कि बहुत सारे लोग अंदर गए हैं और बहुत सारे लोगों की सूची तैयार हो रही है। ऐसे में अगर बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनती है तो सभी को उल्टा लटका कर हिसाब लिया जाएगा।





गंदगी मिटाने के लिए तेजाब का उपयोग करना पड़ता है : नेताम





नेताम का इशारा सीधे तौर पर कांग्रेस के नेताओं और अधिकारियों के तरफ है, ऐसे में उल्टा लटका कर हिसाब लेने की इजाजत तो अब वर्दी वालों को भी नहीं है, ऐसे में भला नेताम किससे और कैसे उल्टा लटका कर हिसाब लेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। मगर नेताम यही नहीं रुके नेताम ने यह भी कहा कि प्रदेश के साथ बलरामपुर क्षेत्र में बहुत सारे गलत लोग बैठ गए हैं जो गंदगी मचा कर रखे हैं। इशारों ही इशारों में नेताओं ने कहा जिस तरह से गंदगी मिटाने के लिए कभी कभार तेजाब का उपयोग करना पड़ता है। वैसे ही इन गंदगी को हटाने के लिए अगर तेजाब का उपयोग करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में साफ है कि नेताम किसे गंदगी मचाने वाला बता रहे हैं और कौन से तेजाब से इसे साफ करेंगे, यह जवाब वहीं दे पाएंगे लेकिन जिस तरह से नेताम ने बयान दिया है उसे प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्म जरूर हो सकती है।





ये खबर भी पढ़ें... 





छग में कांग्रेस बोली- रेल के मुद्दे पर PM मोदी से बात करने में डरते हैं साव, बीजेपी रेल्वे को भी निजी हाथों में देने की तैयारी में





कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने किया पलटवार





बीजेपी नेता रामविचार नेताम के भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकने और तेजाब डालकर साफ करने वाले बयान पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा रामविचार नेताम गुंडे व आतंकी विचारधारा के हैं, रामविचार ने पटवारी को पेशाब पिलाकर घुमाया, रामविचार ने कर्मचारी को जूते का माला पहनाया, रामविचार नेताम ने नक्सलियों को चंदा दिया, रामचविचार ने फूड इंस्पेक्टर के कान में सूजा डाला।





नेताम ने सच कहा, कांग्रेस सरकार ने मचा रखी है गंदगी : गुप्ता





दूसरी ओर, पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेता के प्रशासनिक और राजनीतिक गंदगी को दूर करने के लिए तेजाब उपयोग करने वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता का कहना है कि राम विचार नेता ने सच कहा है की प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने गंदगी मचा रखी है। कांग्रेस ने कलेक्टर और एसपी को दलाल बनाकर रख दिया है। भाजपा सत्ता में आएगी तो इस गंदगी को साफ किया जाएगा, जिस तरह घरों में बाथरुम से गंदगी को दूर करने के लिए माता बहने तेजाब का उपयोग करती है। उसी तरह तेजाब शब्द का उपयोग रामविचार नेताम ने किया है।



Congress MLA Brihaspat Singh BJP's charge sheet against Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ न्यूज Controversial statement of BJP leader Ramvichar Netam कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह कांग्रेस के खिलाफ BJP का आरोप पत्र Chhattisgarh News बीजेपी नेता रामविचार नेताम का विवादित बयान