जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक में उलझे नेता, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

author-image
Rahul Garhwal
New Update
जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक में उलझे नेता, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

मनीष गोधा, JAIPUR. लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी के लिए शुक्रवार को बुलाई गई जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक में फीडबैक तो एक तरफ रह गया और हंगामा हावी हो गया। हंगामा करने वाले नेता हाल ही में घोषित जयपुर जिला कार्यकारिणी को लेकर नाराज थे।

कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर हंगामा

पूर्व मंत्री ममता भूपेश और जयपुर जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी ने शहर कांग्रेस के दफ्तर में लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों पर रायशुमारी को लेकर बैठक बुलाई गई थी। रायशुमारी के लिए नेताओं को बाहर बैठाया गया था। इसी बीच बगरू के कांग्रेस नेता महेश कराड़िया ने हंगामा शुरू कर दिया। कराड़िया ने हाल ही घोषित जयपुर शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी में काम करने वाले लोगों को जगह नहीं देने और जिलाध्यक्ष के जयचंद वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए जमकर खरीखोटी सुनाई।

क्या बोले कराड़िया ?

महेश कराड़िया ने कहा कि आपने ऐसे लोगों को पदाधिकारी बना दिया जिन्होंने काम ही नहीं किया। काम करने वालों को जगह नहीं दी। उन्हें छोड़ दिया। जो काम करने वाले हैं। उनके बारे में आप सोचते ही नहीं हैं। इस तरह पद देने से आप कैसे चुनाव जीतोगे ? आपने हारने का तो पहले ही इंतजाम कर लिया।

शांत कराने वाले नेताओं से ही भिड़े कराड़िया

महेश कराड़िया जैसे ही जोर जोर से बोलने लगे जयपुर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शांत क​राने की कोशिश की। नेताओं ने कहा कि आप सीनियर नेता हो। इस तरह सार्वजनिक रूप से बोलना ठीक नहीं है, अंदर जाकर बात रखिए, लेकिन कराड़िया नहीं माने। कराड़िया शांत करवाने वाले नेताओं से ही उलझ गए। उन्होंने कहा कि 30 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। इस पर दूसरे पदाधिकारियों ने कहा कि हम 50 साल से काम कर रहे हैं। आप इस तरह अपनी ही पार्टी का नुकसान कर रहे हो। आप अपनी और पार्टी की गरिमा खराब कर रहे हो। काफी देर तक नेताओं के बीच नोकझोंक चलती रही।

Jaipur Congress Jaipur Congress meeting Ruckus in Jaipur District Congress meeting dispute between Congress leaders जयपुर कांग्रेस जयपुर कांग्रेस की मीटिंग जयपुर जिला कांग्रेस की बैठक में हंगामा कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद