उज्जैन में महाकाल मंदिर में सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं में विवाद, विवाद के बाद हुई मारपीट, घटना का वीडियो हो रहा वायरल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
उज्जैन में महाकाल मंदिर में सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं में विवाद, विवाद के बाद हुई मारपीट, घटना का वीडियो हो रहा वायरल

Ujjain. उज्जैन का महाकाल लोक पिछले कुछ दिनों से विवादों में है, अब यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के बाद एक परिवार की महिला को धक्का लगने के बाद सुरक्षा गार्ड्स और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट की घटना भी सामने आई है। पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मंदिर परिसर में अन्न क्षेत्र के पास की बताई जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं कराई है। 



आषाढ़ में ही उमड़ने लगी भीड़




वैसे तो महाकाल मंदिर में श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार आषाढ़ के सोमवार पर ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र के सामने से मानसरोवर द्वार की ओर बढ़ रही थी, तभी एक परिवार से सुरक्षा में तैनात गार्ड्स का विवाद हो गया। देखते ही देखते बात मारपीट तक जा पहुंची। भारी भीड़ के बीच हुए इस घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भोपाल में युवक को कुत्ता बनाने के केस में CM और गृहमंत्री बोले- दिग्गी-कमलनाथ जैसे चचाजान ने 1 शब्द भी नहीं बोला, सभी आरोपी अरेस्ट



  • महिला को धक्का लगने पर हुआ विवाद




    बताया जा रहा है कि विवाद के पीछे की वजह एक महिला श्रद्धालु को धक्का लगना थी। दरअसल मंदिर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स भी अभी नए हैं। जिसके चलते उन्हें भीड़ को संभालने में परेशानी हो रही है। वहीं जब विवाद हुआ तो दोनों ओर से हाथापाई भी होने लगी। इस मामले में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि भीड़ बढ़ने पर ऐसी स्थिति बन जाती है, समिति सुरक्षा गार्ड्स को यह समझाइश देगी कि वह श्रद्धालुओं से इस प्रकार न उलझे, केवल समझाइश देकर ही स्थिति पर नियंत्रण लाएं। 



    अभी ये हाल तो श्रावण मास में क्या होगा?



    दरअसल इस बार आषाढ़ के महीने से ही महाकाल मंदिर परिसर पहुंचने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। सामान्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ शीघ्र दर्शन और जलाभिषेक की रसीद लेने वाले श्रद्धालुओं की लाइन भी बढ़ती जा रही है। बीते दो-तीन दिन में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि इस साल श्रावण का महीना 60 दिनों का होगा। ऐसे में इस घटना ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने की क्षमता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। 


    Ujjain News Mahakal Temple महाकाल मंदिर video going viral वीडियो हो रहा वायरल Mahakal Lok उज्जैन न्यूज़ महाकाल लोक dispute between security guards and devotees सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं में विवाद