शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा में एक अनोखा मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना में 5 बहनों के फॉर्म तकनीकी खराबी के चलते रिजेक्ट हो गए थे। इस वजह से उनके खाते में पैसे नहीं आए। इससे महिलाएं उदास हो गईं, लेकिन उनके चेहरे खिल गए जब पार्षद सोमनाथ काले ने 1-1 हजार रुपए अपनी जेब से उनके खातों में डाल दिए।
तकनीकी खामी की वजह से नहीं आए पैसे
5 महिलाओं के पंजीयन फॉर्म में तकनीकी कमियों की वजह से पैसे नहीं आए। इससे वे रुआंसी हो गईं। ये पांचों बड़ी उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गई थीं। जब पार्षद सोमनाथ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी जेब से इनके खातों में 1-1 हजार रुपए डाल दिए।
योजना का पैसा नहीं आता, तब तक मदद करेंगे पार्षद
इनमें से कुछ बहनें घरेलू कामकाजी महिलाएं हैं। इनके पंजीकरण फॉर्म में तकनीकी कमियों के चलते स्वीकृति पत्र जारी नहीं हो सके थे। पार्षद ने अपनी पार्षद निधि से इनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए और बताया कि जब तक इनकी तकनीकी खामी दूर होकर शासन की योजना से पैसा नहीं आता तब तक वे उनकी मदद करेंगे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड का मामला
ये मामला खंडवा के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड का है। यहां तुलसी उद्यान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लाइव दिखाया गया था। इस वार्ड से 240 महिलाओं ने पंजीयन करवाया था, जिसमें से 235 बहनों के स्वीकृति पत्र जारी हो गए थे। 5 बहनों के दस्तावेज, आधार और फोटो मिसमैच होने की वजह से उनके स्वीकृति पत्र जारी नहीं हुए। जब कार्यक्रम में वार्ड की सभी महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए तो इन महिलाओं के चेहरे मुरझा गए। एक महिला ने बताया कि उसे बड़ी उम्मीद थी कि उसके खाते में भी पैसे आएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
ये खबर भी पढ़िए..
पार्षद सोमनाथ काले ने दिए 1-1 हजार रुपए
कार्यक्रम में मौजूद वार्ड पार्षद सोमनाथ काले ने उन्हें सांत्वना दी और अपनी पार्षद निधि से उनके खाते में 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किए। पार्षद सोमनाथ काले ने कहा कि इनके दस्तावेजों की कमियों को दूर कर दिया है, जल्दी ही इनके भी स्वीकृति पत्र जारी हो जाएंगे। जब तक शासन से इनके खाते में पैसा नहीं आएगा, तब तक वो अपनी पार्षद निधि से इन बहनों के खाते में पैसा डालते रहेंगे।