नवा रायपुर में विकसित होगा देश का सबसे बड़ा थोक बाजार, NRDA करेगा निर्माण, सीएम भूपेश बघेल ने की कई विभागों के कार्यों की समीक्षा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
नवा रायपुर में विकसित होगा देश का सबसे बड़ा थोक बाजार, NRDA करेगा निर्माण, सीएम भूपेश बघेल ने की कई विभागों के कार्यों की समीक्षा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में देश का सबसे बड़ा थोक बाजार विकसित किया जाएगा। लगभग 438.47 हेक्टेयर में प्रस्तावित थोक बाजार का निर्माण सेक्टर 27 में किया जाएगा। इस थोक बाजार का निर्माण नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। यहां छोटे- बडे़ सभी व्यापारियों के लिए आधारभूत जरूरी सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए एनआरडीए के अधिकारियों से कहा है कि इस थोक बाजार की कार्ययोजना को इस तरह से अमलीजामा पहनाएं ताकि देश का यह सबसे बड़ा थोक बाजार छोटे-बड़े सभी व्यापारियों की जरूरत पूरा कर सके। यहां व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों का तीव्र विस्तार हो सके। सीएम ने नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को थोक बाजार के लिए कार्ययोजना पर तेजी से कार्य के निर्देश दिए।



सीएम भूपेश ने की योजनाओं के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में नागरिक सेवाओं एवं ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मितान योजना के क्रियान्वयन पर खुशी जताते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं की डिलीवरी बिना कार्यालय पहुंचे और शीघ्रता से नागरिकों को मिल पा रही है। मेरे पोते का आधार कार्ड भी मितान के माध्यम से बना है। मितान योजना पहले राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में लागू थी। अब इसका विस्तार नगर पालिका क्षेत्रों में किया गया है। 



एप के माध्यम से मितान योजना की सेवा शीघ्र दी जाएगी



बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन बच्चों के आधार कार्ड से संबंधित आ रहे हैं। मितान योजना के तहत अब तक प्रदेश के नगर निगमों के 1 लाख 3 हजार 315 हितग्राहियों के विभिन्न दस्तावेज तैयार कर डोर स्टेप डिलीवरी की गई है। बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए मितान को सबसे ज्यादा फोन आते है और यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। साथ ही जाति और आय प्रमाणपत्र भी काफी बने हैं। नए नगरीय निकायों में मितान योजना आरंभ होने के बाद 3 दिनों में लगभग 2 हजार कॉल आए हैं, जिसमें आगे की कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि फोन कॉल के साथ ही एप के माध्यम से भी मितान योजना की सेवा शीघ्र ही दी जाएगी। 



धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स बेहतर लोकेशन में खोले जाएं- सीएम 



शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा में सीएम बघेल ने कहा धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स बेहतर लोकेशन में खोले जाएं। इस दौरान सीएम ने स्लम स्वास्थ्य योजना की समीक्षा कर हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए। सीएम ने आगे कहा कि आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए मौसमी बीमारियों से जुड़ी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से अब तक 132 करोड़ रुपए की बचत हितग्राहियों को हुई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से इन मेडिकल स्टोरों का लोकेशन भी बेहतर किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर के माध्यम से मिलने वाले लाभ के बारे में SMS के माध्यम से लोगों को जानकारी दिये जाने के प्रयासों पर काम हो रहा है।  




  • ये भी पढ़े... 




IIT भिलाई के वैज्ञानिकों ने किया स्मार्ट इंसुलिन का अविष्कार, इंसुलिन के इंजेक्शन से मिलेगा छुटकारा, डायबिटीज पेशेंट को होगा फायदा



रीपा के उत्पादों की ऑनलाइन आपूर्ति व्यवस्था हो बेहतर



सीएम भूपेश ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की समीक्षा में कहा कि सभी उत्पादों की ऑनलाइन आपूर्ति की व्यवस्था हो, सी-मार्ट में इनकी उपलब्धता हो। उत्पादनकर्ता को बाजार से जोड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि रीपा में अनेकों तरह की गतिविधि हो रही है। बेकरी एवं खाद्य उत्पाद, मिलेट, परिधान, निर्माण आदि क्षेत्रों में अच्छा काम हो रहा है और उद्यमी आगे आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि शासकीय भवनों में रंग-रोगन के लिए गोबर पेंट का उपयोग हो रहा है। निजी क्षेत्रों में भी इसकी बिक्री बढ़ाएं। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को रेरा में दर्ज बिल्डरों से भी गोबर पेंट के इस्तेमाल के लिए आग्रह करने कहा।इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 90 प्रतिशत रीपा में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है। 300 रीपा में से 270 रीपा में वाई-फाई से डिजिटल कनेक्टीविटी अच्छी होने के कारण युवा भी इसका लाभ उठा रहे हैं। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज largest wholesale market will be built in Nava Raipur CM Bhupesh gave instructions regarding the action plan NRDA will build the market Review of works of many departments नवा रायपुर में बनेगा सबसे बड़ा थोक बाजार कार्ययोजना को लेकर सीएम भूपेश ने दिए निर्देश NRDA करेगा मार्केट का निर्माण कई विभागों के कार्यों की समीक्षा