जल्द ही भारत लाया जाएगा रवि उप्पल! रायपुर विशेष कोर्ट ने दुबई अदालत के लिए जारी किया आग्रह पत्र

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जल्द ही भारत लाया जाएगा रवि उप्पल! रायपुर विशेष कोर्ट ने दुबई अदालत के लिए जारी किया आग्रह पत्र

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही हैं। वहीं दुबई में महादेव सट्टा एप के मेन प्रमोटर्स में से एक रवि उप्पल हिरासत में है। उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा, इससे संबंधित रायपुर विशेष कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी कानूनी सफलता मिली है। रायपुर की विशेष अदालत में रवि उप्पल दुबई से भारत लाने की महत्वपूर्ण विधिक औपचारिकता पूरी हो गई है। इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय लंबे समय से कोशिश कर रहा था।

विशेष अदालत ने जारी किया पत्र

महादेव एप के प्रमोटर रवि उप्पल को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। ED के प्रत्यर्पण आवेदन को कोर्ट से स्वीकार कर मंजूरी मिल गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने इस बात की जानकारी दी है कि प्रत्यर्पण के लिए आवेदन कोर्ट में स्वीकार कर लिया गया है। पीएमएलए की धारा 59 के अंतर्गत प्रत्यर्पित किए जाने संबंधी आवेदन कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। विशेष अदालत में दस्तावेजों के कॉपी अरबी लिपि में लिपिबद्ध कर पेश की गई, विशेष अदालत में दुबई स्थित सक्षम अदालत को प्रत्यर्पण के लिए आग्रह पत्र जारी कर दिया है।'

अब आगे क्या होगा?

रायपुर से विशेष अदालत से जो आग्रह पत्र जारी हुआ है, उसे दुबई के सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय अब इन सभी दस्तावेजों या अभिलेखों को विदेश मंत्रालय तक पहुंचाएगी, इसके बाद विदेश मंत्रालय इसे दुबई के भारतीय उच्चायोग को सौंपने वाला है। जब यह दस्तावेज भारतीय उच्चायोग के पास पहुंच जाएंगे, तब इसे भारतीय उच्चायोग ही दुबई की सक्षम अदालत में पेश करेगा। इसके बाद प्रत्यर्पण होना है या नहीं.. इस बात का फैसला दुबई की सक्षम अदालत ही करेगी।

रायपुर न्यूज भारत लाया जाएगा प्रमोटर रवि उप्पल सट्टा एप प्रमोटर्स रवि उप्पल महादेव सट्टा एप केस और ईडी Promoter Ravi Uppal will be brought to India Satta App Promoters Ravi Uppal Mahadev Satta App Case and ED Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News