/sootr/media/post_banners/01cdcb596debb6b1dfe9e4d5edb01387ccd12f3b8f410ab1a523b076cfe05237.jpeg)
Jaipur. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं में आरोप- प्रत्यारोप के दाैर शुरू हो चुके हैं। ताजा मामला CONGRESS और BJP के प्रदेश अध्यक्षाें के बीच शुरू हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) की योग्यता पर सवाल उठाए तो अगले ही दिन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए डोटासरा पर महाराणा प्रताप विरोधी और भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए।
यह बाेले थे डोटासरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार काे पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता सीपी जोशी के लिए कहा था कि “सीपी जोशी कभी कोई धुरंधर नेता नहीं रहे हैं? उनकी पहचान सिर्फ चित्तौड़गढ़ सांसद के रूप में है। उन्हें ठीक ढंग से बोलना तक नहीं आता है। वे केवल इतना ही बोलते हैं कि सब- कुछ झूठ चल रहा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना आता है उन्हें।”
आज जोशी का पलटवार
इसके बाद आज बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि “डोटासरा वो ही शख्स हैं, जिन्होंने कहा था कि महाराणा प्रताप युद्ध नहीं जीते, ये वही शख्त हैं जिन्होंने कहा था कि अकबर महान है। ये वही शख्स हैं कि जिनकी योग्यता इतनी है कि सीएम अशाेक गहलाेत ने उनके सामने प्रदेशभर के शिक्षकों से पूछ लिया था कि ट्रांसफर में पैसे तो नहीं लिए जा रहे ? और शिक्षकों ने कुर्सी पर चढ़कर बोला कि बिना पैसे के ताे काम ही नहीं हो रहे हैं।”
जोशी ने कहा कि हमारी योग्यता यह है, कि वर्ष 2014 के चुनावों में सवा तीन लाख वाेटाें से जनता का समर्थन मिला। इसके बाद अगले चुनाव में जनता ने छह लाख वाेटाें से आशीर्वाद दिया। हम BJP के संस्कारवान कार्यकर्ता हैं। हम इस प्रकार की गलत भाषा का उपयोग नहीं करते हैं। उन्होंने डोटासरा से कहा कि आपकी योग्यता कितनी है, यह प्रदेश की जनता जानती है। आप वहां तक कैसे पहुंचे ये भी प्रदेश की जनता जानती है।