बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर CRPF कोबरा बटालियन-STF के जवानों की मुठभेड़, सर्चिंग पर निकली टीम घात लगाए नक्सलियों ने की फायरिंग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर CRPF कोबरा बटालियन-STF के जवानों की मुठभेड़, सर्चिंग पर निकली टीम घात लगाए नक्सलियों ने की फायरिंग

BIJAPUR. बस्तर के नक्सल इलाके से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। नक्‍सल प्रभावित बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। नक्सलियों के साथ एसटीएफ और कोबरा बटालियन के बीच करीब दो घंटे से ज्यादा फायरिंग हुई। जानकारी के अनुसार, कोबरा बटालियन के जवान बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी के जवाब में सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 



पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़ 



बता दें कि एक महीने पहले छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तेलंगाना के चरला थाना क्षेत्र के पुट्टापडू वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक नक्‍सली भी ढेर हो गया था। नक्‍सली के पास से एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया गया था। वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर तेलंगाना राज्य की चेरला पुलिस, भद्राद्री कोठागुडेम स्पेशल पार्टी पुलिस और 141 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के तहत देवनगरम के पास नक्सलियों के लिए कोरियर का काम करने वाले तीन आरोपितों को विस्फोटक सहित गिरफ्तार किया है।




— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 7, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






सुदर्शन के मौत से नक्सलियों को बड़ा झटका



गौरतलब है कि हाल ही में पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, जिसको लेकर नक्सलियों ने एक प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी है। कोरोना के बाद से लगभग आधा दर्जन नक्सली नेताओं की अलग-अलग बीमारी से मौत हो गई है। पहले नक्सली नेता रमन्ना की मौत हुई थी फिर अब पोलित ब्यूरो सदस्य सुदर्शन की मौत हो गई है। नक्‍सली नेता कटकम सुदर्शन काफी लंबे समय तक तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में सक्रिय रहा। कटकम सुदर्शन पर 17 केस रजिस्टर दर्ज हैं।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Encounter in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ encounter on Bijapur-Sukma border backup party left for spot बीजापुर-सुकमा बार्डर पर मुठभेड़ मौके के लिये बैकअप पार्टी रवाना