राजस्थान में दलित ने कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा और डिप्टी एसपी शिवकुमार पर लगाया गंभीर आरोप, मुंह पर पेशाब की और जूते चटवाए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजस्थान में दलित ने कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा और डिप्टी एसपी शिवकुमार पर लगाया गंभीर आरोप, मुंह पर पेशाब की और जूते चटवाए

JAIPUR. मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी सीधी पेशाब कांड जैसा मामला सामने आया है। राजस्थान के जमवारामगढ़ इलाके में एक दलित ने डिप्टी SP शिवकुमार और विधायक गोपाल मीणा पर गंभीर आरोप लगाया है। डिप्टी SP शिवकुमार भारद्वाज पर पीड़ित ने मारपीट करने और मुंह पर पेशाब करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित ने बताया कि विधायक गोपाल मीणा ने उससे जूते चटवाए। डिप्टी SP और विधायक सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।



डिप्टी SP ने मुंह पर की पेशाब 



51 साल का पीड़ित जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील के जयचंदपुरा गांव का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि वो टोडालड़ी गांव आंधी में खेत की देखरेख का काम करता है। 30 जून की दोपहर को 1 बजे वो पत्नी और साथी के साथ खेत में काम कर रहा था। अचानक गाड़ी से कुछ पुलिसकर्मी वहां आए और किडनैप कर जमवारामगढ़ से कांग्रेस MLA गोपाल मीणा के घर ले गए। जहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद डिप्टी SP शिवकुमार भारद्वाज के साथ 4-5 पुलिसकर्मी आए। वे पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित के गिड़गिड़ाने पर डिप्टी SP शिव कुमार भारद्वाज ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया और धमकी देते हुए कहा कि जो बिगाड़ना है बिगाड़ लेना। सरकार हमारी है, MLA हमारा है। जमवारामगढ़ के MLA गोपाल मीणा को बिना नजराना दिए टोडालड़ी में तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई खेत में आने की। 



ये खबर भी पढ़ें-



कोटा में स्टूडेंट ने बेडशीट से लगाई फांसी, पिता मनीष से मिलकर वापस लौट रहे थे, नहीं जानते थे ये आखिरी मुलाकात होगी



मेरा कोई लेना-देना नहीं- विधायक गोपाल मीणा



विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ये पूरा मामला पूर्व DG नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परम नवदीप की जमीन से जुड़ा हुआ है। ये दोनों अपने नौकर के साथ मिलकर फर्जी केस करवाया है। दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा छुड़वाना चाहते थे। राजू नाम के शख्स के नाम से FIR दर्ज कराई गई है जो इनका नौकर है, मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। विधायक ने बताया कि पीड़ित को मैं नहीं जानता। इस घटना की जांच हो रही है। 



सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा ?



मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम इस मामले की जड़ तक जाएंगे। इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।



पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया



पीड़ित ने बताया कि जब वो थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचा तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़ित ने SP ग्रामीण और DGP तक से गुहार लगाई। इस घटना के लेकर कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश के बाद 27 जुलाई को पूरे मामले की FIR जमवारामगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई।


Rajasthan Urination Case Dalit allegations on Congress MLA Urination Case in rajasthan Deputy SP Shivkumar MLA Gopal Meena Urination Case राजस्थान पेशाब कांड कांग्रेस विधायक पर दलित का आरोप डिप्टी एसपी शिवकुमार विधायक गोपाल मीणा
Advertisment