करौली में कुएं में मिला दलित युवती का शव, बीजेपी सांसद मीणा ने कहा- गैंगरेप के बाद शव एसिड से जलाया और कुएं में फेंका

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
करौली में  कुएं में मिला दलित युवती का शव, बीजेपी सांसद मीणा ने कहा- गैंगरेप के बाद शव एसिड से जलाया और कुएं में फेंका

Karauli. राजस्थान के करौली में एक कुएं से युवती का शव मिला है, युवती की शिनाख्त दलित युवती के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई कर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। आज सुबह युवती का शव कुएं में उतराता दिखा था जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। 



सांसद ने जताया गैंगरेप के बाद हत्या होने का अंदेशा




इस घटना की सूचना मिलने के बाद राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा भी हिंडौन के जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अंदेशा जताया है युवती के साथ पहले गैंगरेप किया गया और फिर उसे एसिड डालकर जलाया गया है। युवती के साथ इतनी क्रूरता के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी अस्पताल परिसर में मौजूद थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जयपुर में टोल नाके पर फायरिंग के बाद लिया गया फैसला, हार्डकोर अपराधियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगी पेशी



  • पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार




    राज्यसभा सदस्य द्वारा गैंग रेप का अंदेशा जताने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कह रही है,  जिसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई। हालांकि पुलिस ने इलाके के आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। 



    नादौती थाना प्रभारी बाबूलाल का कहना है कि थाने पर सूचना दी गई थी कि भीलपाड़ा रोड पर स्थित कुएं में युवती का शव उतराता दिखाई दे रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। शव की शिनाख्त मोहनपुरा गांव निवासी दलित युवती के रूप में हुई है। युवती का शव यहां कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। सांसद के आरोपों के संबंध में उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति क्लियर हो पाएगी। 

     


    राजस्थान न्यूज़ गैंगरेप की आशंका बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा कुएं में मिला दलित युवती का शव Rajasthan News Fear of gangrape BJP MP Kirorilal Meena Dalit girl's body found in a well