गंगा जमुना स्कूल केस में क्लीन चिट का विरोध करने वाले हिंदू संगठनों के तीन कार्यकर्ताओं को कलेक्टर का जिलाबदर करने का नोटिस

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
गंगा जमुना स्कूल केस में क्लीन चिट का विरोध करने वाले हिंदू संगठनों के तीन कार्यकर्ताओं को कलेक्टर का जिलाबदर करने का नोटिस

DAMOH. गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने के विवाद का विरोध करने वाले हिंदू संगठनों के तीन कार्यकर्ताओं को दमोह कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें जिलाबदर करने की चेतावनी जारी की गई है। जिन लोगों को नोटिस जारी हुए हैं उनमें हिंदू युवा वाहिनी जागरण मंच के नगर संयोजक कृष्णा तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग यादव और आशीष शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कृष्णा तिवारी को धारा 111 की कार्रवाई को लेकर नोटिस दिया गया है। खास बात यह है कि तीनों ने गंगा जमुना के प्रबंधन को क्लीन चिट देने का विरोध किया था। 







publive-image



कलेक्टर का नोटिस







कलेक्टर ने दी थी क्लीन चिट





कुछ दिन पहले यहां के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने का मामला सामने आया था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जिले के डीईओ और कलेक्टर ने स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन, जब मामले की परतें खुलीं तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। जांच हुई तो खुलासा हुआ था कि यहां छात्र-छात्राओं को जोर डालकर मुस्लिम परंपराओं को अपनाने को कहा जाता था। स्कूल प्रबंधन पर यह भी आरोप लगा था कि वह धर्मांतरण में लिप्त है। गंगा जमुना समूह को विदेशों से फंडिंग होने की जांच भी की जा रही है। 





एसपी ने की थी अनुशंसा 





कलेक्टर ने एसपी की अनुशंसा पर तीनों को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है,'एसपी द्वारा आपके विरुद्ध प्रस्तुत आपराधिक विवरण से मुझे यह विश्वास हो गया है कि, आरोपी लगातार गंभीर अपराध घटित कर आतंक फैलाकर शांति व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं। न्यायालय में उपस्थित होकर बताएं कि क्यों ना पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत विवरण के आधार पर आपको मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जाए।'



damoh collector ganga jamuna school दमोह कलेक्टर गंगा जमुना स्कूल