दतिया में नदी में गिरा मिनी ट्रक, इसमें सवार 40 लोग बहे, 3 बच्चों समेत पांच के शव मिले

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दतिया में नदी में गिरा मिनी ट्रक, इसमें सवार 40 लोग बहे, 3 बच्चों समेत पांच के शव मिले

GWALIOR. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक मिनी ट्रक नदी में पलट गया। ट्रक में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। सभी शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 3 मासूम बच्चों समेत 5 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



बेटी की शादी करने जा रहे थे टीकमगढ़



ग्वालियर के गांव बिलेटी का एक परिवार अपनी बेटी की शादी करने रिश्तेदारों को लेकर मिनी ट्रक से टीकमगढ़ के जतारा जा रहा था। दतिया जिले में बुहारा गांव के निर्माणाधीन पुल के कारण वाहन चालक ने मिनी ट्रक को नदी के रपटे में से निकाला। मिनी ट्रक का पहिसा स्लिप कर गया, जिसके चलते वाहन पलट गया। उसमें सवार सभी ग्रामीण नदी में बह गए। 




— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 28, 2023



पुलिस-प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन



जिस वक्त मिनी ट्रक नदी में पलटा, उस वक्त आसपास ग्रामीण भी मौजूद थे। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। अभी तक पांच लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 



5 मृतकों में 3 मासूम की मौत, एक युवक     



मिनी ट्रक के नदी में पलटने पर उसमें बैठे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ नदी के पानी में बह गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कुछ तो बहने से बचा लिया। कुछ की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। नदी से निकाले गए 5 शवों में से एक 65 वर्षीय महिला पांचो बाई, एक 18 वर्षीय युवक प्रशांत और 3 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 2 से 3 साल है। 



ये खबर भी पढ़िए...






तीन की मौत नदी में बहने से हुई



भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि तीन लोगों की मौत पानी मे बहने की वजह से हुई है। 2 लोगों की मौत गाड़ी के नीचे दबने से हुई है। घटना के बाद मौके पर एसपी प्रदीप शर्मा और रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है। घायलों को भी जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल और आला अधिकारी तैनात है। ट्रक को जेसीबी के सहारे से पानी से निकाला गया है।  



प्रशासन मौके पर है, रेस्क्यू जारी है



गृह मंत्री नारोत्तम मिश्रा ने बताया कि मिनी ट्रक में सभी लड़की वाले थे और वह टीकमगढ़ जा रहे थे। बुहारा नदी के रपटे पर ट्रक पलट गया। सभी नदी में बह गए। पांच लोग की मौत हो गई है। शव बरामद कर लिए हैं। बाकी लोगों को भी निकाल लिया है। फिर भी रेस्क्यू जारी है। घायलों के इलाज का प्राथमिकता दी जा रही है। 



इन लोगों की हुई मौत




  • पांचों बाई पत्नी जगन्नाथ, उम्र 65 


  • प्रशांत पुत्र राधाचरण खटीक, उम्र 18

  • गुंजन पुत्री दिलीप खटीक, उम्र 3

  • इशू पुत्र भारत खटीक, उम्र 3

  • कौरव पुत्र भरत खटीक उम्र 2

     


  • mini truck fell into river in Datia mini truck overturned Road accident in Madhya Pradesh MP News एमपी न्यूज दतिया में नदी में गिरा मिनी ट्रक मिनी ट्रक पलटा मध्यप्रदेश में सड़क हादसा