इंदौर में DAVV की HOD के जर्मन शेफर्ड डॉग ने छात्र को काटा, दो कर्मचारी भी कुत्ते की सेवा में लगा दिए, ABVP ने खोला मोर्चा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में DAVV की HOD  के जर्मन शेफर्ड डॉग ने छात्र को काटा, दो कर्मचारी भी कुत्ते की सेवा में लगा दिए,  ABVP ने खोला मोर्चा

संजय गुप्ता, INDORE. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) इंदौर में एक बार फिर यूनिवर्सिटी प्रबंधन और एबीवीपी के बीच ठन गई है। इस बार मामला अलग तरह का रोचक है। यूनिवर्सिटी की एक एचओडी के पालतू डॉग जर्मन शेफर्ड ने एक छात्र को काट लिया। इसके बाद एबीवीपी ने उनके कुत्ते का वीडियो बनाया तो वह नाराज हो गई। मजे की बात यह है कि इस कुत्ते को वे बेटू पुकारती हैं, उसे संभालने के लिए यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों की बाकायदा ड्यूटी तक लगा रखी है। 





एबीवीपी ने उठाई एचओडी के खिलाफ आवाज





इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर एचओडी विद्यार्थियों के खिलाफ अनैतिक रवैये पर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। एबीवीपी के महानगर मंत्री सार्थक जैन ने बताया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अध्यापिका एवं हॉस्टल वार्डन नम्रता शर्मा मैडम द्वारा छात्रों की आवाज को निरंतर दबाया जा रहा है। जब छात्र आवाज उठाने आते है वहां डिपार्टमेंट में उनके ऊपर पालतू पशुओं से अटैक कराया गया ताकि छात्रों द्वारा विषय नहीं उठाया जाए। इस मुद्दे पर कुलपति ने कमेटी गठित कर सात दिन में फैसला लेने की बात कही है। ज्ञापन में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कनिष्क गौड़, इकाई मंत्री दीक्षांत पाटीदार कामाक्षा गौड़, हिमानी चव्हाण, रिया चौहान, गौतम रत्नावत एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





ये भी पढ़ें...











एचओडी के साथ हर जगह रहता है 'बेटू'





डॉ. शर्मा एचआरडीसी विभाग की हेड के साथ गर्ल्स हॉस्टल की चीफ वार्डन हैं। जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता (बेटू) उनके साथ हर जगह रहता है। वह उनके साथ आवास से लेकर हॉस्टल तक जाता है। इसे लेकर छात्राओं ने शिकायत भी की थी कि हॉस्टल में वह कुत्ते से परेशान हैं। काटने का डर के साथ ही खाने की क्वालिटी पर भी शक रहता है। दो कर्मचारी गौरव और सुरेश, उन्होंने कुत्ते की रखवाली में लगा रखे हैं। एबीवीपी के सार्थक जैन ने उसका वीडियो बनाकर ग्रुप पर डाल दिया। जब वह वीडियो बना रहे थे जब हेड के साथ विवाद भी हुआ।



इंदौर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी Indore News Indore Devi Ahilya University देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की एचओडी के कुत्ते ने छात्र को काटा एबीवीपी ने मोर्चा खोला मध्यप्रदेश न्यूज ABVP opens front Devi Ahilya University's HOD's dog bites student Madhya Pradesh News इंदौर समाचार