बीजेपी नेत्री सना खान हत्या मामला: पुलिस ने 10 दिन पहले कुएं में मिले शव को DNA जांच के लिए भेजा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजेपी नेत्री सना खान हत्या मामला: पुलिस ने 10 दिन पहले कुएं में मिले शव को DNA जांच के लिए भेजा

HARDA. बीजेपी नेत्री सना खान हत्या मामले में धीरे-धीरे खुलासे होते ही जा रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिनों पहले कुएं में मिली लाश को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह लाश सना खान की हो सकती है। बता दें कि पुलिस को 10 दिन पहले हरदा के कुएं में एक युवती की लाश मिली थी, जो कि पूरी तरह से सड़ चुकी है और इससे पता नहीं चल रहा है कि लाश किसकी है। 



नागपुर पुलिस ने शव के सैंपल लिए



पुलिस को 10 दिन पहले मिली लाश को हरदा के एक कुएं में पाया गया था। लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी, लाश को देख सना के भाई ने बहन का शव मानने से इंकार कर दिया था। हालांकि, कोर्ट ने डीएनए जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस को अनुमति दे दी है। नागपुर पुलिस के सैंपल लेने के बाद हरदा पुलिस ने 2 दिन पहले ही शव को दफनाया है। 



क्या है पूरा मामला ?



बीजेपी नेत्री की 2 अगस्त को जबलपुर पहुंची थीं, वहां से सना ने अपनी मां को फोन करके बताया था कि उनके पति अमित उर्फ पप्पू साहू गुस्से में है, लेकिन वह उसे मना लेगी। लेकिन बाद में सना और अमित दोनों के फोन बंद बताने लगे थे। बाद में परिजनों की अमित से बात हुई थी। 3 अगस्त को सना की मां ने नागपुर के मानकापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद अमित को जबलपुर की गोरा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी पति ने हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंकना कबूल किया था। बता दें कि दोनों ने 4 महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी।



ये खबर भी पढ़ें...



केरवा-कलियासोत डेम में अतिक्रमण को लेकर CS सख्त, मांगी रिपोर्ट, अवमानना के जिन मामलों में CS पक्षकार, इनमें स्पेशल अफसर लगेंगे


Madhya Pradesh Jabalpur- Harda news BJP leader Sana Khan murder Sana Khan murder case revealed dead body found in a well in Harda मध्यप्रदेश जबलपुर- हारदा खबर बीजेपी नेत्री सना खान हत्या सना खान हत्याकांड खुलासा हारदा में कुएं में मिली लाश
Advertisment