नील तिवारी, Jabalpur. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की डीन गीता गुइन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मेला कर्मचारी को धमकाते हुए थप्पड़ मारने को कहती नजर आ रहीं है।
क्या है पूरा मामला
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के पास स्थित बड़े दद्दा ग्राउंड मैं फन फेस्टिवल का आयोजन होना है, जिसके लिए आयोजनकर्ता भेल जनसेवा समिति ने मेडिकल प्रशासन से अनुमति मांगी थी। मेडिकल की डीन गीता गुइन ने 24 जनवरी से 10 मार्च 2024 तक समिति को मैदान का उपयोग करने की लिखित अनुमति देते हुए, 1 हजार रु प्रतिदिन के हिसाब से 46 हजार रुपए जमा कर रसीद भी समिति को दी, जिसके बाद SDM के द्वारा भी कार्यक्रम की अनुमती दे दी गई।
सीएम राइस स्कूल गढ़ा के प्राचार्य ने जबलपुर कमिश्नर को लिखा पत्र
मामले में गलती तब उजागर हुई जब सीएम राइस स्कूल गढ़ा के प्राचार्य ने जबलपुर कमिश्नर, कलेक्टर और एसडीएम को पत्र लिखकर बताया कि ये मैदान में जिस जगह आयोजन की अनुमति दी गई हैष उसमें सी एम राइजिंग स्कूल का विस्तार निर्माण होना है। मेले के आयोजन से जंहा नियमित कक्षाओं में पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होगा, वंही 5 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी स्कूल को केंद्र बनाया जाएगा। जिसके चलते इस आयोजन की अनुमति निरस्त करने का निवेदन किया गया ।
गलती सामने आते ही खानापूर्ति को एक्शन में आए एसडीएम और डीन
अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर के मैदान को परीक्षाओं के समय सस्ते दामों में किराए पर दे दिए जाने की गलती सामने आते ही एसडीएम और डीन मौके पर पहुंचे और आयोजन करता समिति के कर्मचारियों पर धौंस जमाते हुए उन्हें डांट लगाई और अनुमति निरस्त कर दी गई।
मेडिकल प्रशासन की गलती की भरपाई करेगी आयोजन समिति
आयोजन समिति के कर्मचारी दीपक अग्रवाल ने बताया की मैदान को समतल करने सहित ढांचा खड़ा करने एवं झूलों को लगाने में उनका काफी खर्च हो चुका है, अनुमति देने के बाद एन मोके पर अनुमति निरस्त करने से आयोजन करता दुविधा की स्थिति में फंसे हुए हैं, अब मेडिकल कॉलेज की डीन गीता गुइन सहित प्रशासन की गलती का खामियाजा, आयोजन समिति को भुगतना पड़ रहा है।