संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग बुधवार को कोई फैसला नहीं ले सका। इस मामले में आयोग को आगे की तारीख की स्थितियों के साथ ही अन्य परीक्षा शेड्यूल सहित अन्य डेटा की जरूरत है जिसे जुटाकर बैठक में रखने के निर्देश बुधवार को दिए गए। ये जानकारी आने के बाद आयोग इसमें आगे की स्थितियां देखते हुए फैसला लेगा। संभावना है कि गुरुवार को आयोग इस पर विचार कर कोई फैसला लेगा। आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा और आयोग के अन्य सदस्यों को ही मिलकर इस पर फैसला लेना है।
पूरे शेड्यूल पर नजर, परीक्षा आगे बढ़ने पर अन्य भी होंगे प्रभावित
बुधवार को आयोग के सामने तारीख बढ़ाने पर चर्चा हुई, लेकिन उसमें यही बात आई कि आगे लोकसभा चुनाव है तो देखना होगा कि फिर किस तरह से आगे परीक्षा हो सकेगी। ऐसा नहीं हो कि जो परीक्षा सिस्टम ट्रैक पर ला रहे हैं वो फिर पटरी से उतर जाए। एक बात ये भी उठी कि परीक्षा शेड्यूल तो आयोग ने बहुत समय पहले ही रख दिया था तो ऐसे में 90 दिन और अधिक समय नहीं मिलने की बात उचित नहीं है। यदि परीक्षा बढ़ती है तो फिर उसे आगे कहां रख सकेंगे, क्योंकि फिर लोकसभा के नामांकन और वोटिंग की स्थिति अप्रैल महीने में मध्यप्रदेश में संभावित है। इन सभी को देखते हुए आयोग चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने अधिकारियों को कुछ और डेटा जुटाकर पेश करने के लिए कहा, इसके बाद इस पर फैसला लेंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 2024 पर भी आ सकती है दिक्कत
राज्य सेवा परीक्षा 2024 प्री की तारीख 28 अप्रैल है। ये वही महीना है जिसमें सबसे ज्यादा संभावना है कि मध्यप्रदेश में कहीं वोटिंग इसी के आसपास नहीं हो जाए। यदि ऐसा होता है तो फिर प्री को भी डिस्टर्ब करना होगा। एक भी परीक्षा यदि आगे बढ़ी तो वो फिर 20 मई के बाद ही होना संभव होगा।
उधर 50 पदों की हुई बढ़ोतरी
वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2024 के नोटिफिकेशन में जो 60 पद प्रारंभिक तौर पर आए थे, उसमें अब बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है और 50 पद विविध विभागों के बढ़ गए हैं। अब इसके लिए 110 पद हो गए हैं। माना जा रहा है कि अभी और विभागों से भी रिक्त पदों की जानकारी आएगी। आयोग प्री परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने से पहले तक पदों में बढ़ोतरी कर सकता है।