संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा 11 मार्च से प्रस्तावित राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 को आगे बढ़ाने की लगातार मांग उठ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि पुराने सिलेबस के आधार पर यह अंतिम परीक्षा है। इसके बाद राज्य सेवा परीक्षा 2024 से काफी सिलेबस, पैटर्न बदल जाएगा। ऐसे में वह उम्मीदवार जो सालों से मेहनत कर रहे हैं और अभी तक चयनित नहीं हुए या फिर जो मनचाहा पद नहीं पा सके, वह इस बार पूरा जोर लगाना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें समय कम लग रहा है।
परीक्षाओं पर लोकसभा चुनाव तारीख की रहेगी अहम भूमिका
मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहित लगने की उम्मीद है। इसके साथ ही तय होगा कि मप्र में किस चरण में लोकसभा चुनाव होंगे। हालांकि मार्च में जिस तारीख को राज्य सेवा परीक्षा मेंस (11 से 16 मार्च) है, उस तारीख पर लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नहीं आएगी लेकिन आयोग के सामने समस्या यह आएगी कि शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों का पूरा अमला चुनाव में लगकर पूरी तरह से केंद्रीय चुनाव आयोग के अधीन हो जाएगा। यानी उन्हें लेना और ड्यूटी लगाना आयोग के बस में नहीं रहेगा। वहीं 28 अप्रैल को संभावित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के आसपास ही मप्र में मतदान की तारीख आना भी संभावित है। ऐसे में इस परीक्षा की तारीख असमंजस में रहेगी। आयोग भले ही परीक्षा सिस्टम को एक साल के ट्रैक में लाना चाहता है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते मार्च से लेकर मई मध्य तक की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहेगी, क्योंकि इस दौरान रिजल्ट जारी करने के लिए भी आयोग से मंजूरी की दरकार रहेगी। देखने में आया था कि विधासनभा चुनाव के दौरान भी आयोग को तारीख बदलनी पड़ी थी और रिजल्ट भी जारी नहीं हो सके थे।
नए पास युवा उम्मीदवार भी मांग रहे समय
वहीं पहली बार चयनित युवाओं को भी परीक्षा की तैयारियों के लिए समय कम लग रहा है। राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023, 17 दिसंबर को हुई थी और 18 जनवरी 2024 को इसका रिजल्ट घोषित हुआ। अब मेंस 11 से 16 मार्च तक प्रस्तावित है। उम्मीदवारों का कहना है कि कम से कम 90 से 100 दिन तैयारी के लिए मिलना चाहिए। हालांकि प्री की तारीख से देखें तो 90 दिन करीब मिलते है, लेकिन रिजल्ट वाले दिन से देखें तो 60 दिन भी पूरे नहीं हो रहे हैं। ऐसे में युवा भी तैयारियों के लिए समय देने की मांग कर रहे हैं।
इधर आगे 2024 के शेड्यूल को लेकर यह भी एक समस्या
वहीं समस्या एक और भी है राज्य सेवा परीक्षा 2024 के शेड्यूल को लेकर। इस बार सिलेबस में बदलाव हुआ है। इसकी प्री 2024 को 28 अप्रैल को आयोजित किया जाना है। जिनका राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री में चयन नहीं हुआ या जो पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठेंगे, उन्हें इस परीक्षा के लिए तैयारी में समय मिल जाएगा, लेकिन जो राज्य सेवा परीक्षा 2023 मेंस दे रहे हैं उन्हें नए सिलेबस से प्री की तैयारी करने में 42 दिन का ही समय मिलेगा। वहीं जो इस प्री में पास होगा उन्हें मेंस की तैयारी के लिए 90 दिन मिलेंगे (परीक्षा की तारीख से)।