संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा एक से विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अब सभी की नजरें इसी बात पर है कि उन्हें कौन सा विभाग दिया जाता है। गृह विभाग से लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के लिए उनका नाम प्रमुखता से चल रहा है। वहीं अब इसी बीच इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से मांग उठी है कि विजयवर्गीय को नया परिवहन मंत्री बनाया जाए। इसका कारण भी एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती बताते हैं कि पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्रासंपोटर्स के साथ किए कोई भी वादे पूरे नहीं किए।
विजयवर्गीय के मंत्री बनते हैं तो यह हो जाएंगे काम
सीएल मुकाती बताते हैं कि परिवहन विभाग में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार का आलम है। इसकी बात हम लगातार चार-पांच साल से उठा रहे हैं। खासकर मप्र की चौकियों पर हो रही अवैध वसूली को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, केंद्रीय नितिन गड़करी तक ने मप्र शासन को पत्र लिख दिया था का कि चौकियों पर वसूली खत्म हो लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। इसके लिए कमेटी बनी लेकिन इसके बाद भी चौकियों को बंद नहीं किया गया। विजयवर्गीय आते हैं तो पूरा विभाग सुधर जाएगा, उनकी कार्यशैली ऐसी है कि ब्यूरोक्रैसी पर कंट्रोल हो जाएगा।
परिवहन विभाग की लापरवाही से ही गुना हादसा हुआ
ट्रांसपोर्टस ने कहा कि गुना में हुआ बस हादसे के पीछे एक बड़ी वजह विभाग की लापरवाही है। 15 साल पुरानी बस बिना टैक्स भरे, बिना फिटनेस इन सभी के चल रही थी और कोई देखने-सुनने वाला ही नहीं। अब सीएम मोहन यादव का सुदर्शन चला है तो सभी ठिकाने आ गए। इसी तरह यदि मोहन और विजयवर्गीय की जोड़ी इस विभाग के लिए काम करती है तो बहुत सुधार हो जाएगा।