दुर्ग में शराबबंदी-शराब घोटाला मामले में प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं का मुखौटा पहनकर विरोध, बोले- CG-PSC में भी स्कैम हुआ

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दुर्ग में शराबबंदी-शराब घोटाला मामले में प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं का मुखौटा पहनकर विरोध, बोले- CG-PSC में भी स्कैम हुआ

DURG. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला और शराबबंदी के बीच सप्ताहिक बाजार में भाजयुमो ने नकली शराब बेचकर विरोध प्रदर्शन किया है। भाजयुमो ने कुरुद साप्ताहिक सब्जी मार्केट में करीब 2 घंटे नकली शराब बेचकर  प्रदर्शन किया। उन्होंने राहुल गांधी से लेकर आबकारी मंत्री तक का मुखौटा लगाकर विरोध जताया। उनका कहना है कि सरकार ने शराब घोटाले के साथ-साथ सीजी-पीएससी भर्ती में भी बड़ा स्कैम किया है। प्रदर्शन के दौरान जामुल थाने की पुलिस भी वहीं पर मौजूद थी।



कांग्रेस नेताओं का मुखौटा पहनकर विरोध



भाजयुमो ने कांग्रेस नेताओं का मुखौटा पहनकर नकली शराब बेचते हुए विरोध किया। इसमें राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, मोहन मरकाम और देवेंद्र यादव शामिल है। इनका कहना है कि उन्होंने शराब नहीं बंद की क्योंकि उन्हें शराब घोटाला करना है। वहां पर मौजूद जनता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 





publive-image



ये खबर भी पढ़िए...






कांग्रेस नेताओं का असली चेहरा जनता को दिखाएंगे 



भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मयंक गुप्ता ने बताया कि वह ये प्रदर्शन करके आम लोगों को सरकार असली चेहरा दिखाने की कोशिश कर रहे है। सरकार ने सीजी-पीएससीमें में भी घोटाला किया है। वहीं वहां मौजूद लोगों ने भी भाजयुमो का साथ देते हुए कहा कि 2018 में कांग्रेस ने गंगाजल की झूठी कसम खाई थी। उन्होंने कहा था कि वो प्रदेश में शराब बंदी करेंगे। जैसे ही सरकार बनी वो अपने वादे से पलट गए। 


सीजी पीएससी पर सवाल नकली शराब बेचकर किया प्रदर्शन शराब बंदी-शराब घोटाला मामला छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन question on CG PSC छत्तीसगढ़ न्यूज demonstration by selling spurious liquor liquor ban-liquor scam case Demonstration in Chhattisgarh Chhattisgarh News