मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने के साथ ही कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने के साथ ही कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान

भोपाल. घने कोहरे और तेज सर्दी ने मध्यप्रदेश को आगोश में ले रखा है। गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में तो दिनभर कोहरा रहा। यहां दिन का अधिकतम टेम्प्रेचर 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस कारण 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। बारिश होने के साथ ओले भी गिर सकते हैं। यानी नए साल की शुरुआत बदले हुए मौसम से ही होगी।

पचमढ़ी से भी ठंडे कई शहर

गुरुवार को खजुराहो में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री रहा। वहीं, नौगांव में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री, नरसिंहपुर में 23 डिग्री, पचमढ़ी में 23.2 डिग्री, मलाजखंड में 23.6 डिग्री और रीवा में तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले, बुधवार रात आधे से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे ज्यादा रहा है। पचमढ़ी से ठंडे राजगढ़, नौगांव और उमरिया रहे हैं।

राजधानी में हो सकती बूंदाबांदी

भोपाल में 29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। 30 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे, जबकि 31 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

MP weather एमपी मौसम Fog mp fog mp cold mp fog cold एमपी कोहरा एमपी सर्दी एमपी ओला एमपी बारिश