दिया कुमारी अपने निवास सिटी पैलेस में सीताराम कपड़द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए, राज परिवार को माना जाता है राम का वंशज

author-image
Pooja Kumari
New Update
दिया कुमारी अपने निवास सिटी पैलेस में सीताराम कपड़द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए, राज परिवार को माना जाता है राम का वंशज

JAIPUR. जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अपने निवास सिटी पैलेस में सीताराम के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए नजर आई। बता दें कि जयपुर राज परिवार को राम का वंशज माना जाता है। जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह शेखवत के अनुसार जयपुर में सिटी पैलेस स्थित कपड़द्वारा में अयोध्या, राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी आदि के दुर्लभ मान चित्र मौजूद है। जानकारी के मुताबिक करीब तीन सौ साल पुराने ये मानचित्र कपड़े पर बनाए गए हैं। इनमें कपड़े पर उकेरे गए नक्शों में अयोध्या का विहंगम दृश्य दिखाई देता हैं ।

दिया कुमारी के पिता ने सौंपा था प्राचीन मानचित्र सहित कई दस्तावेज

किला, महल और रामकोट भी जयसिंह द्वितीय के अयोध्या में बसाए जयसिंहपुरा में है। रामकोट यानी परकोटा जिसमें धनुषाकर प्रवेश द्वार और श्री रामजी की खड़ाऊ का स्थान, जानकी जी का स्नानागार, सीता अग्निकुंड, हनुमान गढ़ी आदि स्थान दिखाए गए हैं। बता दें कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पिता ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह ने सन 1992 में प्राचीन मानचित्र सहित कई दस्तावेज राम जन्मभूमि आंदोलन के नेताओं को सौंप कर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया था।

राम का वंशज कौन

राम जन्म भूमि के लिए हुई सुनवाई के दौरान वर्ष 2019 में न्यायालय ने पूछा था कि राम का कोई वंशज अयोध्या या दुनिया में है क्या? तब दिया कुमारी की मातुश्री पद्मिनी देवी ने विशेष रुचि लेकर कपड़द्वारा में सुरक्षित राम जन्मभूमि व अयोध्या से जुड़े प्राचीन मानचित्र निकाल कर सार्वजनिक किए थे।

Deputy Chief Minister Diya Kumari रामलला प्राण प्रतिष्ठा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी Deputy Chief Minister of Rajasthan Diya Kumari Diya Kumari Ramlala Pran Pratistha