डिप्टी CM सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस की हरा सकती है और कोई नहीं, बीजेपी को लेकर कही ये बातें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
डिप्टी CM सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस की हरा सकती है और कोई नहीं, बीजेपी को लेकर कही ये बातें

BILASPUR. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। कोटा क्षेत्र के प्रवास में आए टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में दोहराया कि, कांग्रेस को कांग्रेस ही जीता सकती है और कांग्रेस को कांग्रेस ही हरा भी सकती है। लेकिन हम साथ रहेंगे तो कांग्रेस जरूर जीतेगी। मेरे मन में जो बातें रहती है मैं वही बोलता हूं। कांग्रेस को हराने के लिए फिलहाल दूसरी पार्टी की उपस्थिति मुझे यहां नहीं दिख रही है। आगे उन्होंने कहा कांग्रेस जीतेगी ऐसा मेरे मन में विश्वास है। सब मिलकर लड़ेंगे तो कांग्रेस को कोई नहीं हरा पाएगा।





जोगी परिवार के कांग्रेस में आने की संभावना पर बोले सिंहदेव





एस सिंहदेव ने जोगी परिवार के कांग्रेस में आने की संभावना पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस चुनाव में ऐसा कुछ हो सकता है। बहुत सारे लोग जो जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए थे, वह अब कांग्रेस में वापस आ गए हैं। लेकिन अभी फिलहाल जोगी परिवार के कांग्रेस में आने की कोई संभावना नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा इसलिए रेणु जोगी भी पिछली बार कोटा से जीतीं थीं। पहले लोगों को लगा वो किंगमेकर बन सकते हैं। लेकिन अब परिस्थिति बदल गई है। वर्तमान में नए उम्मीदवार के तरफ लोग देखेंगे। जो स्थापित सरकार है, जिसने काम किया उसको पहचानेंगे। यह संभावना नहीं है कि किसी दूसरे दल के साथ सरकार बनेगी। क्लियर मेजॉरिटी के साथ हम सरकार बनाएंगे।





ये खबर भी पढ़ें... 





BJP पर सीएम भूपेश बघेल का चौतरफा हमला, बोले- छत्तीसगढ़ में BJP नेताओं की कमी इसलिए बाहर से बुलाए जा रहे विधायक





बीजेपी और मोदी शाह पर साधा निशाना





सिंहदेव ने बीजेपी और मोदी शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी शाह प्रदेश में जितना दौरा करेंगे बीजेपी के जीतने की उम्मीद उतनी कम बनेगी। जहां-जहां उन्होंने अपने चेहरे पर राज्य का चुनाव लड़ा वहां उनको सफलता नहीं मिली। बीजेपी की यही कमजोरी है कि अपने राज्य के नेतृत्व को सामने नहीं ला पा रहे हैं। यह मेरी सलाह नहीं है लेकिन वह ऐसे ही चलें तो अच्छा है। वह डरे हुए हैं इसलिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को लाना पड़ रहा है। हम भी ला रहे हैं लेकिन लीडरशिप छत्तीसगढ़ के नेताओं के पास ही है। आगे उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सहित हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। मोदी शाह अपना चेहरा तब आगे करते हैं जब राज्य में उनके पास कोई चेहरा नहीं रहता, यहां भी उन्होंने ऐसा ही किया है।



only Congress can win Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Chhattisgarh Assembly Elections डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ न्यूज कांग्रेस को कांग्रेस ही जीता सकती है Deputy CM TS Singhdev टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान TS Singhdev's big statement Chhattisgarh News