AMBIKAPUR. अंबिकापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से खास बातचीत में डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदाता मुझे एक वोट से भी जीता दे तो मैं आभारी रहूंगा, वहीं TS सिंहदेव ने यह भी कहा कि मैं पहले 15 से 20 हजार वोटों से जीतने का लक्ष्य रखता था लेकिन पहले चुनाव के बाद से मैंने आंकलन करना बंद कर दिया हैं। नए चेहरे को मौका दिए जाने को लेकर सिंहदेव ने कहा कुछ नए चेहरों को भी मिल सकता है, मौका कितने नए होंगे ये कहना मुश्किल, साथ ही कहा कि सिटिंग MLA की उपेक्षा करना मुश्किल है।
सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से किया था आह्वान
ऐसे में अब उनका मानना है कि जनता एक वोट से भी उन्हें जीत दिलाती है तो वह संतुष्ट रहेंगे। दरअसल, कुछ दिन पहले अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वह अंबिकापुर की जिम्मेदारी संभाले और टीएस सिंहदेव को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपे। इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि जब वह नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे थे तब क्षेत्र की जनता ने उन्हें कहा था कि उन्हें आने की जरूरत नहीं, वह चुनाव जीत जाएंगे मगर इस बार के चुनाव में उन्हें ऐसा किसी ने नहीं कहा, इस कारण सिंहदेव का कहना है कि वह प्रदेश के अन्य इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए तो जाएंगे लेकिन ज्यादातर समय अपने ही विधानसभा को देंगे।
ये खबर भी पढ़ें..
अपने क्षेत्र में ज्यादा समय देना है- सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का यह बयान इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि एक वोट से भी उन्हें जीत मिलती है तो वह संतुष्ट होंगे ऐसे में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह सिंहदेव ने अपने क्षेत्र में ज्यादातर समय देने की बात कही है, उससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिंहदेव इस चुनाव को किसी भी तरीके से हल्के में नहीं लेना चाहते और जीत को लेकर लगातार मेहनत करने की बात भी कह रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने नए चेहरों को मौका दिए जाने के बयान से सिटिंग एमएलए की चिंता बढ़ा दी है।